BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

बैंक से पैसे चुराकर भाग रहे बाल अपचारी को दबोचा

सोजत रोड ( पाली)

सोजत रोड



शुक्रवार को दिन दहाड़े बैंक से पैसे चोरी कर भाग रहे  बाल अपचारी को रुपए के मालिक ने हीं पीछे भाग कर बाल अपचारी को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले।
सोजत रोड गणेश मंदिर के पास स्थित एसबीआई बैंक से बैंक के ही बीसी एजेंट गांव सारण के निवासी मनोहर सिंह ने अपने खाते से सेल्फ चेक द्वारा दो लाख तीस हजार रुपए निकालकर केस काउंटर पर रखें।

वहीं पास खड़े 14 वर्षीय बालक ने कैश काउंटर से पैसे चोरी कर बैंक से भाग गया जिसकी भनक बीसी एजेंट को हो गई और वह भी उसके पीछे भागा गली में से भाग रहे बालक को एजेंट ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया।
 पुलिस को बालक के साथ एक और संदिग्ध व्यक्ति होने की सूचना मिली जिसके चलते पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामला दर्ज कर अन्य संदिग्ध की तलाश में जुट गई ।
सोजत रोड थाना अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि बालक ने मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के कड़िया गांव के सासी गैंग से संबंध होना बताया है पुलिस ने पकड़ने वाले एजेंट की भी सराहना की जिसने सजग होकर बाल अपराधी को पीछे भाग कर पकड़ा।
पुलिस को इस बाल अपराधी के पकड़े जाने पर अन्य जगहो  पर हुई चोरी की वारदाते खुलने की संभावना है ।

News27rajasthan पाली
सोजतरोड से बाबूलाल पंवार की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ