BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

योगदिवस पर योग के लाभ बताए

योगदिवस पर योग के लाभ बताए

 खिंवाड़ा पाली 



 कस्बे के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय खिंवाड़ा के प्रांगण  मे 21 जून अंतरराष्ट्रीयं योग दिवस  के आयोजन  पर अंतर्राष्ट्रीय संत बालयोगी संतोष महाराज देवाशीष सेवा संस्थान भगोड़ा ने योग भगाए-रोग पर व्यख्यान देकर योगाभ्यास कराया । समस्त सरकारी एवं निजी संस्थाओं एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में  किशोरसिंह राजपुरोहित उपप्रधान पंचायत समिति रानी के मुख्य आतिथ्य मे एवं तेजाराम चौधरी अध्यक्ष व्यापार मंडल खिवाडा़ मेघाराम मोबारसा सेवानिवृत्त एक्सईएन उदयपुर, हिम्मतसिंह मेनेजर एसबीआई खिंवाड़ा नरपतसिंह चारण प्रधानाध्यापक छोगालाल चौधरी सोहनलाल सोनल पूर्व प्रधानाचार्य ढलाराम चौधरी योगाचार्य डॉ सुरज्ञान बैरवा आयुर्वेद  चिकित्साअधिकारी  सरपंच मोहन आचार्य  के विशेष आतिथ्य में  एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता में आचार्य ने योगाभ्यास कर योग की महत्ता  की जानकारी  देते हुए कार्यक्रम की सराहना की इस अवसर पर नोडल अधिकारी एवं प्रधानाचार्य बस्तीमल सोनल ने योग का संकल्प दिलाते हुए  हमेशा योग करने की सलाह दी ।  कार्यक्रम में ग्राम विकास अधिकारी सर्वेश्वरसिंह एवं योग प्रशिक्षक किशनलाल मेघवाल ने कार्यक्रम का संचालन किया ।

News27rajasthan पाली
रमेश दायमा की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ