पत्रकारों के साथ पुलिस अधिकारी के अभद्र व्यवहार व झूठे मुकदमे दर्ज कराने के विरोध में आईएफडब्ल्यूजे रानी ने मुख्यमंत्री के नाम सोपा ज्ञापन
रानी पाली
उदयपुर में वरिष्ठ पत्रकारों के साथ पुलिस अधिकारी के अभद्र व्यवहार व झूठे मुकदमे दर्ज कराने के विरोध में आईएफडब्ल्यूजे रानी द्वारा सोमवार को 11 बजे मुख्यमंत्री व शासन सचिव गृह व डीजीपी के नाम उपखंड अधिकारी गोमती शर्मा के मार्फ़त ज्ञापन सोपा। जिसमे उदयपुर में महिला पत्रकार गीता सुनील पिलई व भोपेन्द्रसिंह चुंडावत को उपाधीक्षक जितेंद्र आचलिया द्वारा धमकी व अभद्र व्यवहार पर शीघ्र कार्यवाही को लेकर ज्ञापन दिया इस दौरान अध्यक्ष बसरुदीन चिड़वा के नेतृत्व में आईएफडब्यूजे पत्रकार संघ रानी के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में ज्ञापन सोपा इस दौरान राजकमल पारीक हिम्मत मालवीय बाबूलाल भाटी अरविंद गोयल मघराज सहित कई पत्रकार मौजूद थे ।
रिपोर्टर-रमेश दायमा
0 टिप्पणियाँ