सोजत रोड(पाली)
सोजत रोड में वार्ड संख्या 15 मैं वार्ड पंच का उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुए वार्ड संख्या 15 में वार्ड पंच के तीन उम्मीदवार थे हंसराज चौहान, खुशवंत मेवाड़ा, राकेश पवार, सोजत रोड वार्ड संख्या 15 में कुल 308 वोट थे उसमें से 217 ( 71% )मतदाताओं ने मतदान किया। रिटर्निंग अधिकारी महेंद्र चौधरी ने बताया कि खुशवंत मेवाड़ा को 29 वोट राकेश पवार को 63 वोट हंसराज चौहान को 119 वोट मत व नोटा में 6 वोट मिले रिटर्निंग अधिकारी महेंद्र चौधरी ने बताया कि हंसराज चौहान वार्ड नंबर 15 में 56 वोटों से विजयी घोषित हुए इसके बाद रिटर्निंग अधिकारी महेंद्र चौधरी मतदान अधिकारी प्रथम कल्याण सिंह लखावत मतदान अधिकारी द्वितीय पंकज सेन मतदान अधिकारी तृतीय पूर्ण सिंह राजपुरोहित ब्लॉक प्रभारी मनोहर पालरिया ने वार्ड संख्या 15 में विजय हुए हंसराज चौहान को शपथ दिलाई गई।
News27rajasthan पाली
बाबूलाल पंवार की रिपोर्ट
सोजत रोड में वार्ड संख्या 15 मैं वार्ड पंच का उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुए वार्ड संख्या 15 में वार्ड पंच के तीन उम्मीदवार थे हंसराज चौहान, खुशवंत मेवाड़ा, राकेश पवार, सोजत रोड वार्ड संख्या 15 में कुल 308 वोट थे उसमें से 217 ( 71% )मतदाताओं ने मतदान किया। रिटर्निंग अधिकारी महेंद्र चौधरी ने बताया कि खुशवंत मेवाड़ा को 29 वोट राकेश पवार को 63 वोट हंसराज चौहान को 119 वोट मत व नोटा में 6 वोट मिले रिटर्निंग अधिकारी महेंद्र चौधरी ने बताया कि हंसराज चौहान वार्ड नंबर 15 में 56 वोटों से विजयी घोषित हुए इसके बाद रिटर्निंग अधिकारी महेंद्र चौधरी मतदान अधिकारी प्रथम कल्याण सिंह लखावत मतदान अधिकारी द्वितीय पंकज सेन मतदान अधिकारी तृतीय पूर्ण सिंह राजपुरोहित ब्लॉक प्रभारी मनोहर पालरिया ने वार्ड संख्या 15 में विजय हुए हंसराज चौहान को शपथ दिलाई गई।
News27rajasthan पाली
बाबूलाल पंवार की रिपोर्ट
1 टिप्पणियाँ
तेज त्वरित व ताजा खबर के लिये धन्यवाद व आभार
जवाब देंहटाएं