BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

खसरा रुबेला के टीके अभियान के तहत 205 बच्चों का किया टीकाकरण


खसरा रुबेला के टीके अभियान के तहत 205 बच्चों का किया टीकाकरण


पाली

जिले के छितरिया गांव के राजकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र छितरिया और नेहरू युवा केन्द्र पाली के सयुक्त तत्वावधान मे खसरा और रुबेला के टीकाकरण किया गया
नेहरू युवा केन्द्र सोजत ब्लाक के स्वयंसेवक विनोद कुमार शर्मा छितरिया ने बताया की आज़ाद युवा मङल के सहयोग से राजकीय माध्यमिक विद्यालय छितरिया पर टीकाकरण किया गया
सुपरवाइजर ने किया टीकाकरण अभियान के दौरान निरीक्षण-
एनम भवरी देवी ने बताया राज्य सरकार  के महत्वाकांक्षी प्रयासों को अंजाम देते हुए विधाथियो को सुरक्षित स्वास्थ्य हेतू टीकाकरण किया गया । पूरे कार्यक्रम मे विधालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पुनाराम कङ्वाङा,सस्थाप्रधान दलपत चौधरी,अमित पारीक,पेमाराम सीवी,गोपाराम,आदि पूरे विधालय स्टाफ का सहयोग रहा
इनके साथ ही आगनवाङी केन्द्र से सुनीता चौधरी,सीमा चौहान,आजाद युवा मङल से सरीफ मोहम्मद,सुरेश चौहान,देवाराम ङूङी,महेन्द्र आदि का भरपूर सहयोग रहा।

News27rajasthan पाली

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ