BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

आग से झोपड़ा जल कर राख ग्रामीणों की सजगता से पाया आग पर काबू


सोजत रोड (पाली)

सोजत रोड के निकटवर्ती ग्राम रिसानिया में एक रहवासी मकान के पीछे बाड  में लगी आग तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की व पुलिस को सूचना दि सोजत रोड से हेड कांस्टेबल जेठु दान चारण मय जाब्ता मौके पर पहुंचे व अग्निशमन वाहन सोजत से  मौके पर बुलाकर आग पर काबू पाया गया आग  से करीब चार पांच  रहवासी  मकान को भी क्षति पहुंची है वहीं पशुओं के बैठने के लिए बनाया गया घास का झोपड़ा जलकर राख हो गया वही उसमें बेटा भैंस का बच्चा जलने की सुचना मील रही है ।

News27rajasthan पाली
बाबूलाल पवार सोजत रोड

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ