BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

रायपुर क्षेत्र का लूनी बांध छलकने को आतुर



रायपुर क्षेत्र का  लूनी बांध छलकने को आतुर

पाली

लूनी बांध में तेजी से हो रही आवक के चलते बांध का गेज बारह फिट पार कर गया है। दोनो नदिया तेजी से बांध में शामिल हो रही है। उम्मीद की जा रही है कि देर शाम तक एक से डेढ़ फीट यानी गेज 13 फिट पार कर जाएगा। बारिश का दौर जारी रहा तो कल सुबह तक बांध की चादर चल सकती है।


News27rajasthan पाली
रमेश दायमा की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ