रायपुर क्षेत्र का लूनी बांध छलकने को आतुर
पाली
लूनी बांध में तेजी से हो रही आवक के चलते बांध का गेज बारह फिट पार कर गया है। दोनो नदिया तेजी से बांध में शामिल हो रही है। उम्मीद की जा रही है कि देर शाम तक एक से डेढ़ फीट यानी गेज 13 फिट पार कर जाएगा। बारिश का दौर जारी रहा तो कल सुबह तक बांध की चादर चल सकती है।
News27rajasthan पाली
रमेश दायमा की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ