नकदी व गहने चोरी
सोजत रोड ( पाली)
बगड़ी नगर थाना क्षेत्र के ग्राम लाडपुरा में 2 दिन पहले घर के ताले तोड़कर अलमारी में रखे सोने के जेवर व 40 हजार रुपए रोकड़ चोर चोरी कर ले गए। ढगलसिंह पुत्र दौलतसिंह राजपूत निवासी लाडपुरा ने बताया कि घर के अंदर से अज्ञात चोरों द्वारा40 हजार रुपए रोकड़ एक सोने की कंठी वह सोने की रखड़ी चोर चोरी कर ले गए। ढगलसिंह ने चोरी का मामला बगड़ी नगर पुलिस थाने में दर्ज करवाया ।
बगड़ी पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है ।
News27rajasthan पाली
बाबूलाल पवार सोजत रोड
सोजत रोड ( पाली)
बगड़ी नगर थाना क्षेत्र के ग्राम लाडपुरा में 2 दिन पहले घर के ताले तोड़कर अलमारी में रखे सोने के जेवर व 40 हजार रुपए रोकड़ चोर चोरी कर ले गए। ढगलसिंह पुत्र दौलतसिंह राजपूत निवासी लाडपुरा ने बताया कि घर के अंदर से अज्ञात चोरों द्वारा40 हजार रुपए रोकड़ एक सोने की कंठी वह सोने की रखड़ी चोर चोरी कर ले गए। ढगलसिंह ने चोरी का मामला बगड़ी नगर पुलिस थाने में दर्ज करवाया ।
बगड़ी पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है ।
News27rajasthan पाली
बाबूलाल पवार सोजत रोड
0 टिप्पणियाँ