कोटसोलंकियान में जल शक्ति प्रभात रैली निकाली
खिंवाड़ा पाली
भारत सरकार की जल शक्ति योजना के तहत सोमवार को राजकीय उरकृष्ट उच्च प्राथमिक विद्यालय नयागांव (कोट सोलांकियांन) में पीईईओ पूर्णिमा के दिशा निर्देशों के अनुरूप जल शक्ति प्रभात रैली का आयोजन किया गया विद्यालय के छात्र छात्राये हाथ मे तख्तियां व बेनर लेकर नारे लगाते हुए गांव के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए आम जन को जल बचाने का संदेश दिया । रैली समाप्ति के पश्चात सभी छात्र छात्राये विद्यालय में एकत्रित हुए छात्रों को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक विजेन्द्र निर्मल ने जल शक्ति मंत्रालय की जल शक्ति योजना के बारे में विस्तार से बताया तथा जल सरंक्षण व बून्द बून्द पानी बचाने के उपायों पर चर्चा की । इस अवसर पर रामसिंह यादव, रघुनाथ प्रसाद, मदनलाल पंवार, विनोद सोगन, लव कुमार जाट , बुद्धि प्रकाश मीना एवम यशवन्त कंवर आदि शिक्षक मौजूद थे।
News27rajasthan पाली
खिंवाड़ा पाली
भारत सरकार की जल शक्ति योजना के तहत सोमवार को राजकीय उरकृष्ट उच्च प्राथमिक विद्यालय नयागांव (कोट सोलांकियांन) में पीईईओ पूर्णिमा के दिशा निर्देशों के अनुरूप जल शक्ति प्रभात रैली का आयोजन किया गया विद्यालय के छात्र छात्राये हाथ मे तख्तियां व बेनर लेकर नारे लगाते हुए गांव के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए आम जन को जल बचाने का संदेश दिया । रैली समाप्ति के पश्चात सभी छात्र छात्राये विद्यालय में एकत्रित हुए छात्रों को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक विजेन्द्र निर्मल ने जल शक्ति मंत्रालय की जल शक्ति योजना के बारे में विस्तार से बताया तथा जल सरंक्षण व बून्द बून्द पानी बचाने के उपायों पर चर्चा की । इस अवसर पर रामसिंह यादव, रघुनाथ प्रसाद, मदनलाल पंवार, विनोद सोगन, लव कुमार जाट , बुद्धि प्रकाश मीना एवम यशवन्त कंवर आदि शिक्षक मौजूद थे।
News27rajasthan पाली


0 टिप्पणियाँ