बाल बाल बचे ट्रैक्टर चालक व 2 मजदूर
जैतारण पाली
जैतारण क्षेत्र में हुई तेज बारिश के बाद नदी नालो व रोड की रपटों पर पानी का बहाव तेज होने लग गया है वही क्षेत्र में हुई तेज बारिश के बाद आज घोड़ावड बलाडा के बीच तेज बारिश की वजह से रोड की रपट पर बारिश के पानी का तेज बहाव शुरू हो गया वही अपना ट्रैक्टर अपना वाहन तेज पानी के बहाव में डाल रहे हैं
घोड़ावड बलाडा के बीच चल रही तेज रोड रपट पर पानी के बहाव में एक शख्स ने पत्थरों से भरे ट्रैक्टर को तेज बहाव में डाल दिया। जिससे वह तेज बहाव में बह गया वही ट्रैक्टर चालक व दो मजदूर ट्रैक्टर से कूदकर अपनी जान बचा ली वही ट्रैक्टर रपट से नीचे उतर गया।News27rajasthan पाली
0 टिप्पणियाँ