जेतारण विधायक पहुचे कालाकोट।
पाली
रायपुर के कालाकोट में नाड़ी में डूबने तीन मासूम की दर्दनाक मौत सूचना मिलते विधायक अविनास गहलोत तुरन्त मौके पर पहुचे। मासूमो की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने शवो के पोस्टमार्टम के लिए लाते वक्त अंडर ब्रिज में पानी भरा होने के चलते मार्ग बंद हो गया जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शवों को हरिपुर रेलवे स्टेशन पर शव पटरी पर रखकर प्रदर्शन किया। विधायक गहलोत ने डीआरएम से दूरभाष पर बात कर बारिश के समय रेल्वे फाटक पुनः सुचारू करने की मांग की जल्द समाधान के भरोसे के बाद ग्रामीणों से समझाइस कर जिला कलेक्टर से बात कर मृतको के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया।
बाईट अविनाश गहलोत विधायक जैतारण
News27rajasthan पाली
बाबूलाल पंवार सोजतरोड
पाली
रायपुर के कालाकोट में नाड़ी में डूबने तीन मासूम की दर्दनाक मौत सूचना मिलते विधायक अविनास गहलोत तुरन्त मौके पर पहुचे। मासूमो की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने शवो के पोस्टमार्टम के लिए लाते वक्त अंडर ब्रिज में पानी भरा होने के चलते मार्ग बंद हो गया जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शवों को हरिपुर रेलवे स्टेशन पर शव पटरी पर रखकर प्रदर्शन किया। विधायक गहलोत ने डीआरएम से दूरभाष पर बात कर बारिश के समय रेल्वे फाटक पुनः सुचारू करने की मांग की जल्द समाधान के भरोसे के बाद ग्रामीणों से समझाइस कर जिला कलेक्टर से बात कर मृतको के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया।
बाईट अविनाश गहलोत विधायक जैतारण
News27rajasthan पाली
बाबूलाल पंवार सोजतरोड
0 टिप्पणियाँ