रेल्वे अंडरब्रिज बने आफत
सोजत रोड (पाली)
रेलवे द्वारा बनाये गए अंडरब्रिज की तकनीक आफत बन कर लोगो के सामने आ रही है बारिश के समय हर अंडरब्रिज में पानी भर जाने से लोगो को आवागमन में भारी परेशानियां उठानी पड़ रही है लोगो को गंतव्य तक जाने में मजबूरन इन मार्गो का सहारा लेना पड़ रहा है ऐसा ही वाकिया सोमवार की सुबह रोडवेज बस बगड़ी नगर के अंडर ब्रिज में भरा पानी में फसी गई ।
सिरियारी से जयपुर तक चलने वाली यह रोडवेज की बस 6.45 पर बगड़ी आती है आज सुबह भी यह बस रेलवे अंडरब्रिज में पहंची ओर जैसे ही पानी मे डाली तो पानी अधिक होने पर बस को पानी मे ही रोकना पड़ा ।अगर रेल्वे द्वारा कोई मजबूत कदम नही उठाया गया तो लोगो को भारी परेशानियां उठानी पड़ रही है और आगे भी परेशानी होगी ।
News27rajasthan
बाबूलाल पवार सोजत रोड
सोजत रोड (पाली)
रेलवे द्वारा बनाये गए अंडरब्रिज की तकनीक आफत बन कर लोगो के सामने आ रही है बारिश के समय हर अंडरब्रिज में पानी भर जाने से लोगो को आवागमन में भारी परेशानियां उठानी पड़ रही है लोगो को गंतव्य तक जाने में मजबूरन इन मार्गो का सहारा लेना पड़ रहा है ऐसा ही वाकिया सोमवार की सुबह रोडवेज बस बगड़ी नगर के अंडर ब्रिज में भरा पानी में फसी गई ।
सिरियारी से जयपुर तक चलने वाली यह रोडवेज की बस 6.45 पर बगड़ी आती है आज सुबह भी यह बस रेलवे अंडरब्रिज में पहंची ओर जैसे ही पानी मे डाली तो पानी अधिक होने पर बस को पानी मे ही रोकना पड़ा ।अगर रेल्वे द्वारा कोई मजबूत कदम नही उठाया गया तो लोगो को भारी परेशानियां उठानी पड़ रही है और आगे भी परेशानी होगी ।
News27rajasthan
बाबूलाल पवार सोजत रोड
0 टिप्पणियाँ