BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

जहां स्वच्छता है वहां इश्वर का वास है, प्रधान नवरत्न चौधरी

जहां स्वच्छता है वहां इश्वर का वास है, प्रधान नवरत्न चौधरी             

 रानी पाली
                                                           भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो सिरोही के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान वह एक्शन प्लान पर जागरूकता कार्यक्रम राजीव गांधी सेवा केंद्र बिजोवा के सभागार  भवन में प्रधान  नवरत्न फूसाराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा पाली की अध्यक्षा सुमित्राराजपुरोहित के विशिष्ट आतिथ्य एवं सरपंच  रंभा देवी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। प्रधान नवरत्न चौधरी ने ग्रामीणों से अपील की जहां स्वच्छता है, वहां ईश्वर का वास है । अतः हमें घर आंगन की नियमित साफ-सफाई करनी चाहिए। ब्लॉक कोऑर्डिनेटर स्वच्छता, रानी शंकर लाल बुनकर ने ग्रामीणों को नियमित रूप से शौचालय का उपयोग एवं साफ सफाई रखने की अपील की! सुमित्रा राजपुरोहित स्वच्छता के लिए व्यवहार में परिवर्तन लाने कचरे का उचित तरीके से निपटान, जल संरक्षण के  लिए महिलाओं की  सक्रिय भागीदारी  निभाने के लिए अपील की। दी सोशल सर्विस सोसायटी के  अध्यक्ष डॉक्टर राज कमल पारीख ने  गांधी  के स्वच्छता की विचारधारा पर विचार रखें ।पंचायत सहायक महेंद्रसिंह राजपुरोहित ने स्वच्छता एक्शन प्लान के तहत कचरे का सही निपटान वृक्षारोपण एवं जल संरक्षण पर विचार रखें। प्रधानाचार्य अशोक कुमार सेन ने गांव के प्रत्येक नागरिक को स्वच्छता बनाए रखने के लिए आगे आने की अपील की। स्वच्छता प्रेरक वालाराम ने भी स्वच्छ भारत अभियान पर विचार रखे । मयूर लोक कला मंडल पाली के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कनिष्ठ लिपिक दिलीप, मिठालाल  का सहयोग रहा । कार्यक्रम का मंच संचालन व्याख्याता  शिवप्रकाश व्यास द्वारा किया गया ।

News 27rajasthan पाली

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ