खिंवाड़ा को पंचायत समिति मुख्यालय बनाने की उठी मांग -
प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर,सीओ व एसडीएम को सौपा ज्ञापन
खिंवाड़ा पाली
राज्य सरकार द्वारा पंचायत समितिओ का परिसीमन कर नई पंचायत समिति बनाने के तहत खिंवाड़ा कस्बे में पंचायत समिति बनाने को लेकर शनिवार को ग्राम पंचायत ,खिंवाड़ा विकास समिति , व्यापार संघ व बालाजी मंदिर ट्रस्ट के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को जिला कलेक्टर दिनेश जैन , मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिमोहन मीणा देसुरी ,मारवाड़ व रानी उपखंड अधिकारी को दर्जनो ग्राम पंचायतों व ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंप कर पूरे जिले की पंचायत समितिओ को नए सिरे से परिसीमन कर खिंवाड़ा को नई पंचायत समिति बनाने की मांग की । प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि खिंवाड़ा वर्तमान में रानी पंचायत समिति के अंर्तगत आता है जो 50 किमी की दूरी पर है । जिससे आवागमन में असुविधा होती है।इसलिए खिंवाड़ा भौगोलिक दृष्टि से पंचायत समिति बंनाने के अनुकूल है साथ ही खिंवाड़ा में वर्तमान में उपतहसील पुलिस थाना भी है ।
इस मौके पर सरपंच मोहन आचार्य व्यापार संघ अध्यक्ष तेजाराम चौधरी बालाजी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष मोतीलाल शर्मा मेला कमेटी अध्यक्ष मोतीलाल शर्मा वार्ड पंच बहादुरसिंह उदावत खिंवाड़ा विकास समिति के माणक चंद जैन सत्तार मोहमद प्रहलाद चौहान कॉंग्रेस नेता हरीराम चौधरी , नारायणलाल चौधरी सहित कई प्रतिनिधि मंडल के साथ मोजूद थे ।
इस कारण खिंवाड़ा को पंचायत समिति मुख्यालय बनानी चाहिए -
खिंवाड़ा ग्राम पंचायत रानी मारवाड़ जंक्शन व देसुरी पंचायतसमिति के अंतिम सीमा पर स्थित है अगर खिंवाड़ा को पंचायत समिति मुख्यालय बनाए जाए तो यह सभी 28 पंचायते खिंवाड़ा से मात्र 3 किमी से 20 किमी की दूरी पर स्थित है
इसमें रानी समिति की खिंवाड़ा ,गजनीपुरा ,वणदार, इंदरवादाडा ,सिवास ,घेनड़ी ,केरली ,नीपल ,साँवलता ,भादरलाऊ ,
देसुरी समिति की साँसरी ,पनोता ,कोटसोलंकियाँ ,मगरतलाव , बागोल ,केसुली ,डायलानाकला ,
मारवाड़ समिति की - बांसोर ,जोजावर ,भगोड़ा ,बासनी ,धनला ,जाणुदा ,ईसाली ,देवली (आऊवा ),पांचेटीया, बाँता, भिमालिया को जोड़ा जाए तो आस पास के ग्रामीणों को काफी सुविधाएं मिल सकती है ।
News27rajasthanपाली
रमेश दायमा की रिपोर्ट
प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर,सीओ व एसडीएम को सौपा ज्ञापन
खिंवाड़ा पाली
राज्य सरकार द्वारा पंचायत समितिओ का परिसीमन कर नई पंचायत समिति बनाने के तहत खिंवाड़ा कस्बे में पंचायत समिति बनाने को लेकर शनिवार को ग्राम पंचायत ,खिंवाड़ा विकास समिति , व्यापार संघ व बालाजी मंदिर ट्रस्ट के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को जिला कलेक्टर दिनेश जैन , मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिमोहन मीणा देसुरी ,मारवाड़ व रानी उपखंड अधिकारी को दर्जनो ग्राम पंचायतों व ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंप कर पूरे जिले की पंचायत समितिओ को नए सिरे से परिसीमन कर खिंवाड़ा को नई पंचायत समिति बनाने की मांग की । प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि खिंवाड़ा वर्तमान में रानी पंचायत समिति के अंर्तगत आता है जो 50 किमी की दूरी पर है । जिससे आवागमन में असुविधा होती है।इसलिए खिंवाड़ा भौगोलिक दृष्टि से पंचायत समिति बंनाने के अनुकूल है साथ ही खिंवाड़ा में वर्तमान में उपतहसील पुलिस थाना भी है ।
इस मौके पर सरपंच मोहन आचार्य व्यापार संघ अध्यक्ष तेजाराम चौधरी बालाजी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष मोतीलाल शर्मा मेला कमेटी अध्यक्ष मोतीलाल शर्मा वार्ड पंच बहादुरसिंह उदावत खिंवाड़ा विकास समिति के माणक चंद जैन सत्तार मोहमद प्रहलाद चौहान कॉंग्रेस नेता हरीराम चौधरी , नारायणलाल चौधरी सहित कई प्रतिनिधि मंडल के साथ मोजूद थे ।
इस कारण खिंवाड़ा को पंचायत समिति मुख्यालय बनानी चाहिए -
खिंवाड़ा ग्राम पंचायत रानी मारवाड़ जंक्शन व देसुरी पंचायतसमिति के अंतिम सीमा पर स्थित है अगर खिंवाड़ा को पंचायत समिति मुख्यालय बनाए जाए तो यह सभी 28 पंचायते खिंवाड़ा से मात्र 3 किमी से 20 किमी की दूरी पर स्थित है
इसमें रानी समिति की खिंवाड़ा ,गजनीपुरा ,वणदार, इंदरवादाडा ,सिवास ,घेनड़ी ,केरली ,नीपल ,साँवलता ,भादरलाऊ ,
देसुरी समिति की साँसरी ,पनोता ,कोटसोलंकियाँ ,मगरतलाव , बागोल ,केसुली ,डायलानाकला ,
मारवाड़ समिति की - बांसोर ,जोजावर ,भगोड़ा ,बासनी ,धनला ,जाणुदा ,ईसाली ,देवली (आऊवा ),पांचेटीया, बाँता, भिमालिया को जोड़ा जाए तो आस पास के ग्रामीणों को काफी सुविधाएं मिल सकती है ।
News27rajasthanपाली
रमेश दायमा की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ