BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

कल्पना चावला किशोरी मंच की मासिक बैठक आयोजित

कल्पना चावला किशोरी मंच की मासिक बैठक आयोजित

रानी पाली


 एस सी एल के सहयोग से संचालित दूसरा दशक परियोजना के इखवेलो केंद्र डायलाना कला मे इखवेलो केंद्र मे कल्पना चावला किशोरी मंच कि बैठक का आयोजन किया गया।जिसमे 12 सदस्य व 4 नये सदस्य ने भी भाग लिया । जिसकी अध्यक्षता ममता  मकवाना ने कि , जिसमे पुर्व बैठक मे जो बिंदु लिये गये थे जिसका पुर्णालोकन किया गया व कल्पना चावला मंच के सभी सदस्यों ने इस माह मे ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का संकल्प लिया ।अपने आस पास के वातावरण को स्वस्थ रखने का जिम्मा भी उठाया ।इखवेलो प्रभारी हितेश सोनी व रश्मी राव ने मंच कि गतिविधियों के बारे मे किशोरीयो को जानकारी दि । किशोरी मंच के सैद्धांतिक मुल्यो की जानकारी दि।इस मौके पर उपाध्यक्ष कंचन कुमारी, सचिव ज्योति , सुमन दहिया, भावना ,सपना, निरमा, गीता , मितल ,कन्या जशोदा आदी उपस्थित थे ।

News27rajasthan पाली
रिपोर्टर-बाबूलाल भाटी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ