पुलिस की सजगता से अपह्रत बालक दस्तयाब
पाली
जिले के धनला गाव मे स्कूल से घर लौट रहे नाबालिग बच्चे को अपहरण करने के आरोपी को 3 घंटे में पुलिस ने पाली से दस्तयाब कर बड़ी सफलता हासिल की ।अपहरण की सूचना मिलते की पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए सोजत डिप्टी चन्दनसिंह व सिरियारी थाना प्रभारी अमराराम जोजावर चौकी प्रभारी रणजीतसिंह मय टीम ने ततपरता दिखाते हुए जिले भर में अलर्ट के बाद साइबर एक्सपर्ट कांस्टेबल गणेश ने आरोपी के नम्बर को ट्रेस कर पाली पुलिस की टीम लता बेगड़ थाना प्रभारी टीपी नगर सुरेश चौधरी थाना प्रभारी सदर गंगाराम थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा आरोपी रताराम जोजावर को पाली से गिरफ्तार कर नाबालिग को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की । 4 पुलिस थानों की टीम जुटी कार्रवाई में पुलिस को समय रहते मिली सफलता जोजावर के रहने वाले रतनाराम ने किया था नाबालिग का अपहरण पुलिस जुटी जांच में ।
News27rajasthan पाली
रिपोर्टर - रमेश दायमा
पाली
जिले के धनला गाव मे स्कूल से घर लौट रहे नाबालिग बच्चे को अपहरण करने के आरोपी को 3 घंटे में पुलिस ने पाली से दस्तयाब कर बड़ी सफलता हासिल की ।अपहरण की सूचना मिलते की पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए सोजत डिप्टी चन्दनसिंह व सिरियारी थाना प्रभारी अमराराम जोजावर चौकी प्रभारी रणजीतसिंह मय टीम ने ततपरता दिखाते हुए जिले भर में अलर्ट के बाद साइबर एक्सपर्ट कांस्टेबल गणेश ने आरोपी के नम्बर को ट्रेस कर पाली पुलिस की टीम लता बेगड़ थाना प्रभारी टीपी नगर सुरेश चौधरी थाना प्रभारी सदर गंगाराम थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा आरोपी रताराम जोजावर को पाली से गिरफ्तार कर नाबालिग को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की । 4 पुलिस थानों की टीम जुटी कार्रवाई में पुलिस को समय रहते मिली सफलता जोजावर के रहने वाले रतनाराम ने किया था नाबालिग का अपहरण पुलिस जुटी जांच में ।
News27rajasthan पाली
रिपोर्टर - रमेश दायमा


0 टिप्पणियाँ