पाली
सोजत रोड व भेसाना रेल्वे स्टेशन के बीच पटरियों के पास मिला शव
शव 1-2 दिन पुराना लग रहा हे लेकिन लगातार बारिश के कारण शव ज्यादा खराब भी नही हुआ है ओर किसी को नजर भी नहीं आया ।
सोजतरोड पुलिस को सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुची ।
शव को सोजतरोड की मोर्चरी में रखवाया ।
थाना प्रभारी सोजत रोड़ सुरेंद्र कुमार ने बताया की भैसाणा के पास ट्रेक के पास पड़े मिले शव की शिनाख्त पुलिस थाना बगड़ी के शालरमाला निवासी बाबूसिंह पुत्र भैरूसिंह रावत के रूप में हुई है ।
पुलिस मामले की जांच में लगी है ।
News27rajasthan पाली
0 टिप्पणियाँ