सेवा भारती जैन संघ व भामाशाह द्वारा 80 लोगो के लिए भोजन की व्यवस्था की
सोजत पाली
सोजत रोड लॉक डाउनलोड के चलते दिल्ली से आए भाट समाज के लोग 2 माह से सोजत रोड में फंसे हुए थे।
दो दिन से इन्हें सोजत रोड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय और नंबर 1 स्कूल में प्रशासन द्वारा ठहराया हुआ है ।
इनके लिए सेवा भारती जैन संघ व भामाशाह द्वारा 80 लोगों की तत्काल भोजन की व्यवस्था करते हुए।
इस व्यवस्था में ओम प्रकाश लोहार राजेश गुन्देचा प्रकाश पालरिया लक्ष्मीकांत भाटी पारस गुप्ता जय कुमार सेन मांगीलाल सोनी रजत तिवारी चंदन बाबानी चेतन प्रजापत दिनेश खिवेसरा सहित कार्यकर्ता भोजन के पैकेट तैयार करने में लगे हुए हैं ।
रिपोर्टर- बाबूलाल पंवार सोजत रोड
सोजत पाली
सोजत रोड लॉक डाउनलोड के चलते दिल्ली से आए भाट समाज के लोग 2 माह से सोजत रोड में फंसे हुए थे।
दो दिन से इन्हें सोजत रोड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय और नंबर 1 स्कूल में प्रशासन द्वारा ठहराया हुआ है ।
इनके लिए सेवा भारती जैन संघ व भामाशाह द्वारा 80 लोगों की तत्काल भोजन की व्यवस्था करते हुए।
इस व्यवस्था में ओम प्रकाश लोहार राजेश गुन्देचा प्रकाश पालरिया लक्ष्मीकांत भाटी पारस गुप्ता जय कुमार सेन मांगीलाल सोनी रजत तिवारी चंदन बाबानी चेतन प्रजापत दिनेश खिवेसरा सहित कार्यकर्ता भोजन के पैकेट तैयार करने में लगे हुए हैं ।
रिपोर्टर- बाबूलाल पंवार सोजत रोड



0 टिप्पणियाँ