मारवाड़ जंक्शन
पैर फिसलने से डूबा युवक मौत।
एनीकट में डूबने से युवक की मौत ।
देर रात युवक के शव को निकाला गया ।
युवक ससुराल आया हुआ था डूबने से हुई मौत ।
सारण गांव के उपली निम्बड़ी की है घटना ।
पुलिस ने शव को रखवाया मोर्चरी में आज होगा पोस्टमार्टम।
सिरियारी थाना क्षेत्र का है मामला ।
युवक का एनीकट मे पैर फिसलने से हुई मौत
सिरियारी थाना क्षेत्र के सारण गांव नजदीक के ही उपली नीमड़ी एनीकट में एक व्यक्ति के पैर फिसलने से हुई मौत । मौके पर ग्रामीणों की भीड़ हुई जमा सूचना पर सिरियारी थाना अधिकारी गिरवर सिंह व पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे पुलिस ने गोताखोर व ग्रामीनो की मदद से करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव को बाहर निकाला सिरियारी थाना अधिकारी गिरवर सिंह ने बताया कि लाल सिंह पुत्र केसर सिंह निवासी कुनेजा उम्र 35 वर्ष उपली निमली एनीकट में पैर फिसलने से व्यक्ति की मौत हो गई ।
सूचना पर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे ।
News27rajasthan
सुरेश पवार मारवाड़ जंक्शन पाली

0 टिप्पणियाँ