रानी क्षेत्र में तेज बारिश।
नदी नाले उफान पर बहते बाइक सवार को पुलिस ने बचाया
खिंवाड़ा पाली
पाली जिले के रानी सहित खिवाड़ा कस्बे में सुबह 8 बजे से तेज बारिश का दौर शुरू हुआ । जो लगभग 3 बजे तक चली जिसके कारण नदी नालों में पानी की आवक शुरू हो गई । जिसके कारण आस - पास का सम्पके टूट गया । वही तेज बारिश से खिंवाड़ा निकटवर्ती एनीकट बालाजी सागर ओवरफ्लो हो गया । जिससे गुडा ठाकुरजी का नाला तेज बहाव से चलने लगा । पानी के तेज बहाव में बाइक सवार ने बाइक निकालने की कोशिश की लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था बाइक बीच मे बहने लगी ये नजारा देख किनारे खड़े युवक बचाने को बाले में उतर गए सूचना पर खिंवाड़ा पुलिस थाना से चालक राजकुमार ने ततपरता व सहजता से बाइक सवार को बाहर बाइक व युवक को सुरक्षित बाहर निकाला ।
News27rajasthan पाली
रमेश दायमा
1 टिप्पणियाँ
Ty
जवाब देंहटाएं