BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

बाली में भण्डारे के कार्यक्रम को कोरोना वायरस और धारा 144 के चलते पुलिस प्रशासन की सतर्कता से भण्डारे की तिथि अगले निर्णय तक आगे बढ़ाई

बाली में भण्डारे के कार्यक्रम को कोरोना वायरस और धारा 144 के चलते पुलिस प्रशासन की सतर्कता से भण्डारे की तिथि अगले निर्णय तक आगे बढ़ाई


बाली पाली

 कोरोना वायरस और धारा 144 के चलते बाली उपखण्ड के चामुंडेरी गाव में देवलोक हुए भजन गायक कलाकार हेमपुरी का भंडारा 27 और 28 मार्च को होने वाला था लेकिन धारा 144 व कोरोना वायरस की गम्भीरता के मध्यनजर परिजनों व अनुयाइयों ने नाना थाना पहुचकर कार्यक्रम आयोजित होने वाले भण्डारे कार्यक्रम में धारा 144 और कोरोना को लेकर जानकारी चाही।
तो  नाना थानाधिकारी भवरलाल माली ने कहा कोरोना वायरस से बचाव जागरूकता ही है ।  भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में ना जाये स्वच्छता का ख्याल रखे और धारा 144 की  लोग समूह में मोजूद नही रह सकते है। और कोरोना बचाव जागरूकता सभी के लिए है अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि समाज सेवी व ग्रामीण को समझाइश कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया है । आगे की तारीख अभी निश्चित नहीं हुई है ।


News27rajasthan

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ