BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

खेत मे काम कर रहे कृषको पर पैथर का हमला हमले में पिता पुत्र घायल

खेत मे काम कर रहे कृषको  पर पैथर का हमला
हमले में पिता पुत्र घायल

खिंवाड़ा पाली

 देसूरी पंचायत समिति के बागोल  गांव मे सोमवार को  अपने खेत पर काम कर रहे कृषक पिता - पुत्र पर पैंथर ने हमला कर दिया ।जिससे दोनों घायल हो गए घायलो का प्राथमिक उपचार कर इलाज हेतु पाली रेफर किया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बागोल निवासी केवल चन्द पुत्र घीसाराम  सेन व नरेश कुमार पुत्र केवल चन्द दोनो पिता - पुत्र  चकवरदिया मार्ग पर अपने खेत मे कार्य कर रहे थे कि अचानक पैंथर ने  कृषक के बकरियो पर हमला कर दिया ,इतने में  नरेश कुमार लकड़ी लेके गया तो पैंथर ने उस पर हमला बोल दिया , पुत्र के चिलाने की आवाज सुनकर पिता केवलचन्द पुत्र को बचाने गया तो उस पर भी हमला कर दिया ,इनके चिलाने की आवाज से आसपास के कृषक बचाव के लिए इतने में  पैंथर भाग गया , इधर पैंथर के हमले से दोनो पिता पुत्र घायल हो गए ,यह खबर सुनते ही तुरन्त प्रभाव से
 वार्ड पंच मानवेंद्र सिंह, यशपाल सिंह ,चम्पा दास ,देवेंद्र सिंह ,ने मौके पर पहुंचकर घायलो को  बागोल अस्पताल लेकर गए जहाँ डॉ दिनेश कुमार सर्वा व मेलनर्स गजेंद्र सिंह ने प्राथमिक उपचार कर पाली रेफर किया।

रिपोर्ट- रमेश दायमा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ