सोजतरोड कस्बे में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर बाजार पड़े हैं सुनसान
सोजत पाली
सोजत रोड में रविवार को जनता कर्फ्यू का व्यापक असर नजर आ रहा है।
प्रतिष्ठान बंद है वही सब्जी की दुकानें बंद पड़ी है
पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है ।
सोजत रोड कस्बे में मुख्य बाजार, सुभाष मार्ग, फुलाद रोड, माल गोदाम रोड, तिलक मार्ग, सहित
जगह-जगह पुलिस वाहन द्वारा गश्त की जा रही है।
जिसमें सोजत रोड थाना अधिकारी सीमा जाखड़, एएसआई मुकेश कुमार मीणा, राजेंद्र चौधरी, किशोर कुमार, राजेंद्र सिंह चेनसिह सहित कस्बे में जगह-जगह गस्त कर कस्बे वासियों को घर के अंदर रहकर प्रशासन का सहयोग करने की अपील कर रहे हैं।
वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा बार बार सूचित किया जा रहा है कि धारा 144 लगी हुई है कृपया अपने घर से बाहर ना आए।
अपनी स्वयं की सुरक्षा के लिए।
मास्क पहन कर रखें।
साबुन से हाथ धोए।
प्रशासन का सहयोग करें कृपा करके घर से बाहर कोई ना निकले।
लोग पूरी तरह घरों में बंद होकर कोरोना सुरक्षा को लेकर सचेत नजर आ रहे हैं।
रिपोर्टर- बाबूलाल पंवार
0 टिप्पणियाँ