BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

पेट्रोल पम्प पर वाहनों में हवा भरने की कम्प्रेशर मशीन पड़ी है खराब लॉक डाउन में बड़ी लापरवाही

पेट्रोल पम्प पर वाहनों में हवा भरने की कम्प्रेशर मशीन पड़ी है खराब

सोजत पाली


सोजत रोड कस्बे के सोनिगरा फिलिंग स्टेशन एच् पी पेट्रोल पम्प पर वाहनों में हवा भरने के लिए पड़ी कम्प्रेशर मशीन दिखावा मात्र बनी हुई है । इस समय जब सभी जगह कोरोना को लेकर लॉक डाउन से मार्केट बन्द है वही इमरजेंसी में पेट्रोल पम्प पर जब  सरकारी वाहन या आवश्यक सेवा वाहन में हवा भरवाने जाय और वहा लगी मशीन खराब हो तो ऐसी इमरजेंसी में कहा जाए इस तरह की लापरवाही सवालिया निशान है । ऐसे पम्प मालिको को के खिलाफ कार्यवाही कर सख्त निर्देश देते  पेट्रोल पम्प पर इमरजेंसी सेवाएं सूचारु रखने के आदेश होने चाहिए लापरवाही पर पंजीयन निरस्त होना चाहिए ।

टीम- news27rajasthan

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ