समाजसेवी सुनील सीरवी द्वारा पाली जिले में 1500 किट सुखी खाद्य सामग्री के होंगे वितरित
सोजत पाली
बाइट -भामाशाह सुनील सिरवी
पाली जिले की में जरूरत मंद लोगो को ग्राम पंचायतों को भामाशाह द्वारा सूखी खाद्य सामग्री के 1500 सो कीट उपलब्ध करवाए जाएंगे
सोजत रोड़ कस्बे के सीरवी छात्रावास में, सीरवी समाज छात्रावास अध्यक्ष डॉक्टर सुनील कुमार सीरवी युवा भाजपा नेता के तत्वाधान में सूखी खाद्य सामग्री के 1500 किट तैयार करवाए जा रहे हैं।
जिसमें दाल, तेल, आटा, चाय, शक्कर, हल्दी ,मिर्ची, नमक, धाणा, चावल ,आलू, प्याज सहित संपूर्ण किट तैयार कर जरूरतमंद पाली जिले की ग्राम पंचायतों में प्रशासन के सहयोग से वितरित करवाया जाएगा। कस्बे में सोमवार को डॉक्टर सुनील कुमार सीरवी के नेतृत्व में अनिल शर्मा, प्रकाश पालरिया, राजेश सीरवी, सीताराम सीरवी, लखाराम सीरवी, भवानी सीरवी ,भोलाराम सीरवी , जोगाराम, गुमान मल ,ढगला राम, मोहनलाल सीरवी, जोगाराम, हिम्मताराम, भोलराम, नवरत्न मल ,कन्यालाल, वीरमाराम, नारायणलाल सीरवी सहित कई कार्यकर्ता सूखी खाद्य सामग्री के किट तैयार करने में सहयोग कर रहे हैं ।
सोजत रोड से
बाबूलाल पवार की खबर



0 टिप्पणियाँ