BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

सोजत रोड में भाटो के मोहल्लों में प्रशासन पहुंचा मौके पर

सोजत रोड में भाटो के मोहल्लों में प्रशासन पहुंचा मौके पर

सोजत पाली


सोजत रोड़  सोजत इंसीडेंट कमांडर एवं उपखंड अधिकारी दौलत राम चौधरी सहित सोजत डीवाईएसपी डॉ हेमंत कुमार जाब्ते के साथ सोजत रोड़ कस्बे में पहुंच भाट जाति के लोगों से की जा रही है समझाईश  उन्हें समझाया जा रहा है एवं उन्हें राज्य सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का पालन करने के लिए आग्रह किया ग्रामीण एवं गणमान्य लोगों की मांग पर इन लोगों को प्रशासन द्वारा बनाए गए होम क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखने के लिए प्रशासनिक अधिकारी के साथ  सोजत रोड़ थाना परिसर में चर्चा कर रहे हैं ।
मौके पर आरएसी का जाब्ता तैनात है सोजत रोड़ थाना अधिकारी सीमा जाखड़ सहित क्षेत्र के सोजत पुलिस निरीक्षक रामेश्वर लाल भाटी एवं सोजत तहसीलदार वीरेंद्र सिंह भाटी राजस्व निरीक्षक कमलेश मीणा ,  बगड़ी  थाना अधिकारी  सुरजाराम पीईओ जयदेव शर्मा ग्राम  विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह जैतावत सहित पूरा प्रशासन मौजूद है ।

बाबूलाल पवार सोजत रोड

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ