BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

दर्जी समाज ने पीपा महाराज की 697 वी जयंती पूजा कर मनाई

 दर्जी समाज ने पीपा महाराज की 697 वी जयंती पूजा कर मनाई

  पाली     

पीपा जयंती के अवसर पर बुधवार को मंदिर जवाली में श्रीगोडवाड क्षेत्र श्रीपीपा क्षत्रिय (दर्जी) समाज के पदाधिकारी ने मंदिर में पूजा अर्चना कर पीपा जयंती मनाई । महासमिति, जवाली के अध्यक्ष सम्पतराज सोलंकी खिवांडा ने बताया की इस कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष विनोद कुमार परमार इटन्दरा मेडतियान संगठन मंत्री देवराज परमार इटन्दरा मेडतियान  नारायणलाल डाबी विंगरला की उपस्थिति में पूजा की गई । विश्व मे चल रहे कोरोना महामारी एवं लाॅकडाउन के कारण सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए गुरुदेव पीपाजी मंदिर मे पूजा अर्चना कर पीपा जयंती मनाई गई ।

रिपोर्टर -रमेश दायमा
     

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ