लॉक डाउन में रक्तदान कर दिखाई मानवता
जोधपुर
अमर शहीद सेवा समिति जोधपुर एवं नवयुवक मण्डल खोखरिया के द्वारा बुधवार को गांव खोखरिया में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । नवयुवक मंडल खोखरिया के अध्यक्ष रामनिवास चौधरी ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते ब्लड बैंकों में रक्त की कमी हो रही है ऐसे में बुधवार को 15 रक्तवीरो ने रक्तदान किया ।इस दौरान गोरधन,विनोद, जयसिंह,अजय, मंगनाराम, महेंद्र लिखमाराम,गोविंद,शेरसिंह सियाग,धर्मपाल पिंडेल व शेराराम, पुखराज आदि युवा उपस्थित थे कमांडो सुनिल नायल ने सभी रक्त दाताओं का आभार व्यक्त किया तथा उनका मनोबल बढ़ाया।
रिपोर्टर- सुनील
जोधपुर
अमर शहीद सेवा समिति जोधपुर एवं नवयुवक मण्डल खोखरिया के द्वारा बुधवार को गांव खोखरिया में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । नवयुवक मंडल खोखरिया के अध्यक्ष रामनिवास चौधरी ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते ब्लड बैंकों में रक्त की कमी हो रही है ऐसे में बुधवार को 15 रक्तवीरो ने रक्तदान किया ।इस दौरान गोरधन,विनोद, जयसिंह,अजय, मंगनाराम, महेंद्र लिखमाराम,गोविंद,शेरसिंह सियाग,धर्मपाल पिंडेल व शेराराम, पुखराज आदि युवा उपस्थित थे कमांडो सुनिल नायल ने सभी रक्त दाताओं का आभार व्यक्त किया तथा उनका मनोबल बढ़ाया।
रिपोर्टर- सुनील
0 टिप्पणियाँ