छः संदिग्धों को जांच के लिए चिकित्सा विभाग ने पाली भेजा
सोजत पाली
सोजतरोड कस्बे के श्रीयादे मंदिर के पीछे एक रहवासी मकान में परिवार के सभी 6 जनों को संदिग्ध लक्षण पाऐं जाने पर चिकित्सा विभाग ने जांच के लिए सोमवार को पाली बांगड चिकित्सालय भेजा।चिकित्सक जितेन्द्र कुमावत ने बताया कि परिवार में मुख्या,उसकी पत्नी,मां,दो लड़के व एक लडकी रहती है। जो गत दिनों मुख्या का एक लड़का रांची व एक लडका व लड़की जोधपुर से आए थे।
जिन्हें होम कारन्टाइन कर रखा था। परिवार के सभी सदस्यों में सर्दी,जुकाम व बुखार के लक्षण लगातार देखने को मिल रहे थे।सोमवार को परिवार के सभी सदस्यों को एम्बुलेंस से जांच के लिए पाली भेजा गया।जहां सेम्पल लेकर जांच कि लिए जोधपुर भेजा जायेगा। आरआई कमलेश मीणा ने बताया कि सोजत रोड से भेजे गए छः जनों में से मुख्या की लडकी व दो लडको को जांच के लिए पाली रखा गया है। मुख्या,उसकी पत्नी व मां को पुनः सोजत रोड भेज दिया गया जिन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया है। संदिग्ध की जानकारी पर स्थानीय प्रशासन भी हरकत में आ गया।एहतियात के तोर पर थानाधिकारी सीमा जाखड,आरआई कमलेश मीणा,ग्राम विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह जैतावत सहित पुलिस जाप्ते ने संदिग्ध के मकान की तरफ जाने वाले रास्ते के दोनों तरफ बेरिकेट लगा रास्ते को बंद कर दिया। मोेके पर पुलिस का जाप्ता भी तैनात किया गया है।
रिपोर्टर बाबूलाल पंवार सोजत रोड
सोजत पाली
सोजतरोड कस्बे के श्रीयादे मंदिर के पीछे एक रहवासी मकान में परिवार के सभी 6 जनों को संदिग्ध लक्षण पाऐं जाने पर चिकित्सा विभाग ने जांच के लिए सोमवार को पाली बांगड चिकित्सालय भेजा।चिकित्सक जितेन्द्र कुमावत ने बताया कि परिवार में मुख्या,उसकी पत्नी,मां,दो लड़के व एक लडकी रहती है। जो गत दिनों मुख्या का एक लड़का रांची व एक लडका व लड़की जोधपुर से आए थे।
जिन्हें होम कारन्टाइन कर रखा था। परिवार के सभी सदस्यों में सर्दी,जुकाम व बुखार के लक्षण लगातार देखने को मिल रहे थे।सोमवार को परिवार के सभी सदस्यों को एम्बुलेंस से जांच के लिए पाली भेजा गया।जहां सेम्पल लेकर जांच कि लिए जोधपुर भेजा जायेगा। आरआई कमलेश मीणा ने बताया कि सोजत रोड से भेजे गए छः जनों में से मुख्या की लडकी व दो लडको को जांच के लिए पाली रखा गया है। मुख्या,उसकी पत्नी व मां को पुनः सोजत रोड भेज दिया गया जिन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया है। संदिग्ध की जानकारी पर स्थानीय प्रशासन भी हरकत में आ गया।एहतियात के तोर पर थानाधिकारी सीमा जाखड,आरआई कमलेश मीणा,ग्राम विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह जैतावत सहित पुलिस जाप्ते ने संदिग्ध के मकान की तरफ जाने वाले रास्ते के दोनों तरफ बेरिकेट लगा रास्ते को बंद कर दिया। मोेके पर पुलिस का जाप्ता भी तैनात किया गया है।
रिपोर्टर बाबूलाल पंवार सोजत रोड



0 टिप्पणियाँ