BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

कुएं में गिरने से वृद्ध की हुई मौत


कुएं में गिरने से वृद्ध की हुई मौत

सोजत पाली


सोजतरोड थाना क्षेत्र के सेहवाज में वृद्ध की कुए में गिरने से मौत पुलिस ने बताया की मृतक रूपाराम पुत्र रूगाराम मेघवाल उम्र 60 वर्ष निवासी गुड़ा चुतरा जिसके कोई औलाद नहीं थी वह दिमागी संतुलन ठीक नही था जो कि सेहवाज मैं अपने रिश्तेदार जेठाराम मेघवाल के यहां करीब 1 महीने से रह रहा था ।बुधवार सुबह घर से निकल गया घरवालों ने तलाश की तो उनकी लाश कुएं में दिखाई दी ।
जिसकी सूचना मृतक के भतीज  निवासी गुड़ा चुतरा ने सोजत रोड पुलिस थाने में दी की सेहवाज बगड़ी रोड बेरा बावड़ी में रुगा राम मेघवाल की कुएं में गिरने से मौत हो गई है । सूचना मिलते ही सोजत रोड थाने से हेड कांस्टेबल मीठालाल मौके पर पहुंचे  एवं ग्रामीणों के सहयोग से कुएं में से लाश बाहर निकाल कर कागजी कार्यवाही के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया ।


रिपोर्टर- बाबूलाल पंवार सोजत रोड

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ