सात लोगों को किया विद्यालय में आइसोलेट
सोजत रोड
बाइट-डॉ एन के विजयवर्गीय
कस्बे के रेलवे परिसर में बैठे सात लोगों को कस्बे के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में आइसोलेट किया गया है। चिकित्सालय प्रभारी डाॅ. एन.के.विजयवर्गीय ने बताया कि पुलिस दो संदिग्ध जनों को लेकर आई थी।जिनके स्वास्थ्य की जांच की गई।जो सामान्य पाये गए लेकिन यह लोग अन्य जगह घूम कर आ रहे थे।इसके लिए इन्हें 14दिन के लिए आइसोलेशन में रखना जरूरी है।आरआई कमलेश मीणा ने बताया कि इनके साथ अन्य पांच जने थे।जिनका भी स्वास्थ्य विभाग की टीम से जाच करवा सभी सातों जनो को राप्रावि में दो कमरों में आइसोलेशन में रखा गया है। एवं इनके खाने पीने की व्यवस्था भी यही पर कर दी गई है।
सोजत रोड से
बाबूलाल पंवार की खबर
सोजत रोड
बाइट-डॉ एन के विजयवर्गीय
कस्बे के रेलवे परिसर में बैठे सात लोगों को कस्बे के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में आइसोलेट किया गया है। चिकित्सालय प्रभारी डाॅ. एन.के.विजयवर्गीय ने बताया कि पुलिस दो संदिग्ध जनों को लेकर आई थी।जिनके स्वास्थ्य की जांच की गई।जो सामान्य पाये गए लेकिन यह लोग अन्य जगह घूम कर आ रहे थे।इसके लिए इन्हें 14दिन के लिए आइसोलेशन में रखना जरूरी है।आरआई कमलेश मीणा ने बताया कि इनके साथ अन्य पांच जने थे।जिनका भी स्वास्थ्य विभाग की टीम से जाच करवा सभी सातों जनो को राप्रावि में दो कमरों में आइसोलेशन में रखा गया है। एवं इनके खाने पीने की व्यवस्था भी यही पर कर दी गई है।
सोजत रोड से
बाबूलाल पंवार की खबर
1 टिप्पणियाँ
Good design
जवाब देंहटाएं