ब्रेकिंग मारवाड़ जंक्शन पाली।
मारवाड़ जंक्शन पुलिस ने बाइक सवार से जप्त किया 1 किलो अफीम का दूध ।
जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी के निर्देश अनुसार एवं सोजत वर्ता अधिकारी हेमंत जाखड़ के सुपर विजन में हुई नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई ।
मारवाड़ जंक्शन थाना क्षेत्र चेलावास ग्राम निकट हुई नाका बंदी पर कार्रवाई।
बाइक सवार तस्कर संग्राम पुत्र जय स्वरूप राम जाति जाट पीपाड़ सिटी निवासी जोधपुर को किया गिरफ्तार।
ब्लॉक डाउन के मध्य नजर सोजत सर्कल मैं पुलिस की यह 35 वीं कार्रवाई ।
मारवाड़ जंक्शन थानाधिकारी गोपाल बिश्नोई मय जाप्ता द्वारा हुई कार्रवाई।
REPOTER- सुरेश पँवार,मारवाड़ जंक्शन
0 टिप्पणियाँ