BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

लॉक डाउन का पालन कराने को सख्त दिखा मारवाड जंक्शन प्रशासन एसडीएम, तहसीलदार, थानाधिकारी, की संयुक्त कार्रवाई में बिना मास्क वालों के काटे चालान

लॉक डाउन का पालन कराने को सख्त दिखा मारवाड जंक्शन प्रशासन
एसडीएम, तहसीलदार, थानाधिकारी, की संयुक्त कार्रवाई में बिना मास्क वालों के काटे चालान


 मारवाड़ जंक्शन पाली



जिले के मारवाड़ जंक्शन उपखंड पर वैश्विक कोरोनो महामारी एवं लॉक डाउन के मध्य नजर पाली जिले में बढ़ रहे  कोरोनो पॉजिटिव मरीजों   की संख्या को देखते हुए मारवाड उपखंड मुख्यालय प्रशासन आज पूरा मुस्तैद  ओर सख्त नजर आया।
 उपखंड अधिकारी शैलेंद्र सिंह तहसीलदार सुरेंद्र कुमार मारवाड थानाधिकारी गोपाल बिश्नोई द्वारा कस्बे के आउवा रोड से लगाकर समूचे मारवाड जंक्शन कस्बे में पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया।
 मुख्यालय पर बिना मास्क मिलने वाले वाहन वालों दुकानदारों व ग्रामीणो  के चालान काटे गए।
प्रशासन की सख़्ती देख दुकानदारों और वाहन वालों में हड़कंप सा मच गया।
आज उपखंड अधिकारी और थानाधिकारी की मौजूदगी में सैकड़ों चालान काटे गए ताकि इन लोगों को लॉक डाउन का महत्व समझ में आ जाए। साथ ही उपखंड अधिकारी द्वारा एवं थानाधिकारी द्वारा मास्क  अनिवार्य रूप से लगाने अपने घरों में रहने सावधानी बरतने सरकारी गाइडलाइन का पालन करने का आह्वान इन दुकानदारों एवं ग्रामीणों को पाबन्द किया गया।



 रिपोर्टर- सुरेश पंवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ