पुणे से 1045 प्रवासियों को लेकर पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन स्टेशन पहुची श्रमिक स्पेशल ट्रेन
मारवाड़ जंक्शन पाली
कोरोनो महामारी में लॉक डाउन के मध्यनजर केंद्र और राज्य सरकारों के आदेश अनुसार प्रवासियों को उनके गृह जिले में पहुंचाने हेतु चलाए जा रहे विशेष श्रमिक रेलगाड़ियों के तहत सोमवार पुणे से 1045 प्रवासियों को लेकर श्रमिक ट्रेन आज शाम साढ़े तीन बजे पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन पहुची।मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर मारवाड़ जंक्शन उपखण्ड अधिकारी शैलेन्द्र सिंह के निर्देशन में सभी प्रवासी यात्रियों का चिकित्सा टीमो द्वारा स्वास्थ्य जांच स्केनिंग की गई, सोजत वृताधिकारी डॉ हेमन्त कुमार ,थाना अधिकारीगोपाल विश्नोई , जी आरपी थाना अधिकारी, मय जाप्ता द्वारा सोशिल डिस्टेंस रखवा व्यवस्था बना प्रवासी यात्रियों को रोडवेज बसों के माध्यम से आस पास 12 जिलो के लिए 30 रोडवेज बसों से रवाना किया गया,आज इस प्रवासी स्पेशल ट्रेन के आगमन को लेकर प्रशासन पूर्व में तेनात रहा, ओर सुंदर व्यवस्थाओ को अंजाम दिया, यात्रियों को खाने के पैकेट ओर जलपान के लिए पानी की बोतलें उपलब्ध कराई गई,आज इन प्रवासी यात्रियों की व्यवस्था बनाने में मारवाड़ मित्र मंडल साई सेवा संस्थान सहित अनेक सामाजिक संगठनों ने भी सहयोग किया। ट्रेन के आने पर सभी यात्रियों का ओर उनके सामानों लगेज का सेनेटराइज किया गया आज मारवाड़ जंक्शन स्पेशल श्रमिक ट्रेन से आये यात्रियों के जाने तक प्रशासन अलर्ट रहा।
बाईट- शैलेन्द्र सिंह उपखण्ड अधिकारी मारवाड़ जंक्शन
बाइट- हेमन्त कुमार वृताधिकारी सोजत
रिपोर्टर- सुरेश पंवार
मारवाड़ जंक्शन पाली
कोरोनो महामारी में लॉक डाउन के मध्यनजर केंद्र और राज्य सरकारों के आदेश अनुसार प्रवासियों को उनके गृह जिले में पहुंचाने हेतु चलाए जा रहे विशेष श्रमिक रेलगाड़ियों के तहत सोमवार पुणे से 1045 प्रवासियों को लेकर श्रमिक ट्रेन आज शाम साढ़े तीन बजे पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन पहुची।मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर मारवाड़ जंक्शन उपखण्ड अधिकारी शैलेन्द्र सिंह के निर्देशन में सभी प्रवासी यात्रियों का चिकित्सा टीमो द्वारा स्वास्थ्य जांच स्केनिंग की गई, सोजत वृताधिकारी डॉ हेमन्त कुमार ,थाना अधिकारीगोपाल विश्नोई , जी आरपी थाना अधिकारी, मय जाप्ता द्वारा सोशिल डिस्टेंस रखवा व्यवस्था बना प्रवासी यात्रियों को रोडवेज बसों के माध्यम से आस पास 12 जिलो के लिए 30 रोडवेज बसों से रवाना किया गया,आज इस प्रवासी स्पेशल ट्रेन के आगमन को लेकर प्रशासन पूर्व में तेनात रहा, ओर सुंदर व्यवस्थाओ को अंजाम दिया, यात्रियों को खाने के पैकेट ओर जलपान के लिए पानी की बोतलें उपलब्ध कराई गई,आज इन प्रवासी यात्रियों की व्यवस्था बनाने में मारवाड़ मित्र मंडल साई सेवा संस्थान सहित अनेक सामाजिक संगठनों ने भी सहयोग किया। ट्रेन के आने पर सभी यात्रियों का ओर उनके सामानों लगेज का सेनेटराइज किया गया आज मारवाड़ जंक्शन स्पेशल श्रमिक ट्रेन से आये यात्रियों के जाने तक प्रशासन अलर्ट रहा।
बाईट- शैलेन्द्र सिंह उपखण्ड अधिकारी मारवाड़ जंक्शन
बाइट- हेमन्त कुमार वृताधिकारी सोजत
रिपोर्टर- सुरेश पंवार



0 टिप्पणियाँ