पाली जिले में 27 नये कोरोना पॉजिटिव, कुल 408 में से 139 ठीक होने के बाद 263 एक्टिव, अब तक 6 की मौत
पाली
28 मई। जिले में गुरूवार को 27 केस पाॅजिटिव आए है। अब तक कुल 408 केस पाॅजिटिव हो गए है। जिनमें से 263 एक्टिव केस है। गुरूवार को 14 मरीजों को अस्पताल से रिकवरी के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब तक जिले में कुल 6 मृत्यु हुई है।
जिला कलक्टर अंश दीप ने प्रेस बिफ्रिंग में बताया कि गुरूवार को 27 पाॅजिटिव केस आए है। जिनमें पाली शहर में 1, पाली ग्रामीण से 3, रानी स्टेशन में एक, सुमेरपुर में एक, सोजत में 2, मारवाड़ जंक्शन में एक, जैतारण में 4, बाली में 13 एवं देसूरी उपखण्ड़ क्षेत्र में एक मरीजों की रिपोर्ट पाॅजिटिव है। गुरूवार को जिले में 14 मरीजों को उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वर्तमान पाली अस्पताल में 23 मरीज भर्ती है एवं जिले के कोविड़ केयर सेंटरों में 196 मरीज भर्ती है। जिले में मेडिकल रिकवरी रेट बढ़ रहा है। चिकित्सा सुविधाएं काफी बेहतर है। जिले से काफी संख्या में प्रवासी अपने गृह स्थान के लिए निकल चुके है। उन्होंने बताया कि जिले में गुरूवार को 726 सैम्पल लिए गए है। अब तक कुल 8785 सैम्पल लिए जा चुके है जिनमें से 6231 नेगेटिव आए है तथा 2073 सैम्पल की रिपोर्ट आना शेष है। अब शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी सैम्पलिंग पर फोक्स किया जा रहा है। आगामी दिनों में 700 से 1000 सैम्पल लिए जाएंगे। हाईरिस्क जोन से आने वाले प्रवासियों के सैम्पलों पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में बनाए गए कन्टेनमेंट जोन में आखरी पाॅजिटिव केस के 14 दिन बाद संबंधित एसडीएम के प्रस्ताव पर कन्टेनमेंट जोन को खोला जाता है।
रिपोर्टर-रमेश दायमा


0 टिप्पणियाँ