BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

कोयम्बटूर से 241 प्रवाशियो को लेकर मारवाड़ जंक्शन, पाली रेलवे स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन

कोयम्बटूर से 241 प्रवाशियो को लेकर मारवाड़ जंक्शन, पाली रेलवे स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन।

मारवाड़ जंक्शन पाली


 कोरोनो महामारी और  लॉक डाउन के मध्यनजर केंद्र और राज्य सरकार के आदेश अनुसार चलाई जा जारी स्पेशल श्रमिक एक्सप्रेस के तहत, आज कोयंबटूर से 241 प्रवासियों को लेकर स्पेशल श्रमिक ट्रेन  पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन रेलवे जंक्शन पर पहुंची।
 जहां उपखंड अधिकारी शैलेंद्र सिंह के  उपस्थिति में 241 सभी यात्रियों का  चिकित्सा टीमो द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्कैनिंग की गई। तत्पश्चात इन   प्रवासी यात्रियों को भोजन और जलपान की व्यवस्था कराई गई ।
सोजत व्रता अधिकारी  डॉक्टर हेमंत कुमार मारवाड जंक्शन थानाधिकारी गोपाल बिश्नोई जीआरपी थानाधिकारी करण सिंह, आर पी एफ थाना टीमो  द्वारा सुंदर व्यवस्थाओं को अंजाम दिया गया,
चिकित्सा विभाग स्वास्थ्य परीक्षण,ओर खाना पानी की व्यवस्था के बाद यात्रियों का अन्य जिलों के लिए रोडवेज बसों के माध्यम द्वारा उनको घरों की ओर रवाना किया गया।
 मारवाड़ जंक्शन पर आज यह चौथी प्रवासी ट्रेन थी जिनकी व्यवस्था में प्रशासन आज प्रात से ही तैयारी में लगा रहा ।
स्थानीय मारवाड जंक्शन थानाधिकारी गोपाल विश्नोई और प्रशासन द्वारा यात्रियों को सोशल रखते हुए उनके जिलों की और 12  रोडवेज बसों द्वारा करवाया  गया।

रिपोर्टर-सुरेश पंवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ