BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

अज्ञात कारणों से लगी आग पुलिस व ग्रामीणों की सजगता से पाया काबू

अज्ञात कारणों से लगी आग पुलिस व ग्रामीणों की सजगता से पाया काबू 

खिंवाड़ा पाली




खिंवाड़ा थाना क्षेत्र के रुंगड़ी गांव में गुरुवार सुबह अज्ञात कारणों से लगी आग सूचना मिलते ही asi सीताराम गोड़ बिट अधिकारी सुरेश कुमार व चालक मुकेश मय जाप्ता घटना स्थल पर पहुंचे एवं ग्रामीणों से सहयोग से आग पर काबू पाया तब तक कीमती लकड़ियां व पेड़ पौधे व बाड़ जलकर राख हो गए पुलिस ने बताया कि अज्ञात कारणों से रुंगड़ी गांव के बेरा उडेर पर फकीर पुत्र पुराराम चौधरी के बेरे पर लगी आग में  कीमती लकड़ियां व बाड़ जलकर राख हो गई  जिसको ग्रामीणों के सहयोग से काबू किया गया ।

रिपोर्टर-रमेश दायमा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ