पाली में कोरोना ब्लास्ट कुल 337 पहुचा आंकड़ा
पाली
25 मई। जिले मे सोमवार सायं तक कुल 337 कोरोना पाॅजिटिव केस आए है। अब तक जिले में 6 लोगों की कोरोना बीमारी से मृत्यु हो गई है एवं 80 लोगों को ईलाज के बाद अस्पताल से छूट्टी दे दी गई है। वर्तमान में 251 केस एक्टिव है।
जिला कलक्टर अंश दीप ने बताया कि जिले में सोमवार को एक व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर अस्पताल से छूट्टी दे दी गई है। सोमवार को जिले में 50 पाॅजिटिव केस आए। जिनमें 49 प्रवासी नागरिक है। सोमवार को आए 50 पाॅजिटिव केस में से पाली ग्रामीण से 7, सोजत उपखण्ड़ से 10, देसूरी से 10, रायपुर से 2, जैतारण से एक, मारवाड़ जंक्शन से 6, बाली से 3, सुमेरपुर से 6 एवं रानी उपखण्ड़ से 5 मरीजों की रिपोर्ट पाॅजिटिव है। अब तक जिले में 337 पाॅजिटिव केस हो गए है। जिनमें पाली शहर में 119, पाली ग्रामीण में 25, रोहट उपखण्ड में 2, सोजत में 42, देसूरी में 37, रायपुर में 6, जैतारण में 20, मारवाड़ जंक्शन में 12, बाली में 14, सुमेरपुर में 36 तथा रानी उपखण्ड़ में 24 केस अब तक पाॅजिटिव आए है।
उन्होंने बताया कि अब तक 6418 सैम्पल लिए गए है जिनमें से 4696 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है एवं 66 सैम्पल रिजेक्ट हुए है तथा 1319 की रिपोर्ट आना बाकी है। इनमें 4084 प्रवासी नागरिकों के सैम्पल भी सम्मिलित है। सोमवार को पाली शहर में 105, पाली ग्रामीण में 83, रोहट उपखण्ड में 40, सोजत में 115, देसूरी में 64, जैतारण में 37, मारवाड़ जंक्शन में 3, बाली में 62, सुमेरपुर में 25 तथा रानी उपखण्ड़ में 113 सैम्पल लिए गए है। सोमवार को 647 सैम्पल जिले में लिए गए। उन्होंने बताया कि जिले में 251 एक्टिव केस में से पाली शहर में 52, पाली ग्रामीण में 22, रोहट उपखण्ड में 2, सोजत में 40, देसूरी में 27, रायपुर में 5, जैतारण में 20, मारवाड़ जंक्शन में 12, बाली में 14, सुमेरपुर में 33 तथा रानी उपखण्ड़ में 24 केस एक्टिव है।
उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 213 माइग्रेंट पाॅजिटिव केस आए है। जिनमें पाली शहर में 5, पाली ग्रामीण में 21, रोहट उपखण्ड में 27, सोजत में 16, देसूरी में 37, रायपुर में 5, जैतारण में 19, मारवाड़ जंक्शन में 11, बाली में 14, सुमेरपुर में 34 तथा रानी उपखण्ड़ में 24 प्रवासी कोरोना पाॅजिटिव मरीज है। अब तक कोरोना बीमारी से 6 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है जिनमें पाली शहर के 4 व पाली ग्रामीण के 2 नागरिक शामिल है। जिले में अब तक लिए गए 6418 सैम्पल में से पाली शहर में 3111, पाली ग्रामीण में 417, रोहट उपखण्ड में 98, सोजत में 627, देसूरी में 349, रायपुर में 235, जैतारण में 280, मारवाड़ जंक्शन में 153, बाली में 390, सुमेरपुर में 433 तथा रानी उपखण्ड़ में 325 सैम्पल लिए गए है। उन्होंने बताया कि सोमवार तक जिले में 80 लोगों को रिकवरी के बाद डिस्चार्ज किया गया है जिनमें पाली शहर के 63, पाली ग्रामीण में एक, सोजत उपखण्ड़ में 2, देसूरी में 10, रायपुर में एक तथा सुमेरपुर के 3 मरीजों को ईलाज के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आने पर अस्पताल से छूट्टी दे दी गई है।
रिपोर्टर-रमेश दायमा
पाली
25 मई। जिले मे सोमवार सायं तक कुल 337 कोरोना पाॅजिटिव केस आए है। अब तक जिले में 6 लोगों की कोरोना बीमारी से मृत्यु हो गई है एवं 80 लोगों को ईलाज के बाद अस्पताल से छूट्टी दे दी गई है। वर्तमान में 251 केस एक्टिव है।
जिला कलक्टर अंश दीप ने बताया कि जिले में सोमवार को एक व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर अस्पताल से छूट्टी दे दी गई है। सोमवार को जिले में 50 पाॅजिटिव केस आए। जिनमें 49 प्रवासी नागरिक है। सोमवार को आए 50 पाॅजिटिव केस में से पाली ग्रामीण से 7, सोजत उपखण्ड़ से 10, देसूरी से 10, रायपुर से 2, जैतारण से एक, मारवाड़ जंक्शन से 6, बाली से 3, सुमेरपुर से 6 एवं रानी उपखण्ड़ से 5 मरीजों की रिपोर्ट पाॅजिटिव है। अब तक जिले में 337 पाॅजिटिव केस हो गए है। जिनमें पाली शहर में 119, पाली ग्रामीण में 25, रोहट उपखण्ड में 2, सोजत में 42, देसूरी में 37, रायपुर में 6, जैतारण में 20, मारवाड़ जंक्शन में 12, बाली में 14, सुमेरपुर में 36 तथा रानी उपखण्ड़ में 24 केस अब तक पाॅजिटिव आए है।
उन्होंने बताया कि अब तक 6418 सैम्पल लिए गए है जिनमें से 4696 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है एवं 66 सैम्पल रिजेक्ट हुए है तथा 1319 की रिपोर्ट आना बाकी है। इनमें 4084 प्रवासी नागरिकों के सैम्पल भी सम्मिलित है। सोमवार को पाली शहर में 105, पाली ग्रामीण में 83, रोहट उपखण्ड में 40, सोजत में 115, देसूरी में 64, जैतारण में 37, मारवाड़ जंक्शन में 3, बाली में 62, सुमेरपुर में 25 तथा रानी उपखण्ड़ में 113 सैम्पल लिए गए है। सोमवार को 647 सैम्पल जिले में लिए गए। उन्होंने बताया कि जिले में 251 एक्टिव केस में से पाली शहर में 52, पाली ग्रामीण में 22, रोहट उपखण्ड में 2, सोजत में 40, देसूरी में 27, रायपुर में 5, जैतारण में 20, मारवाड़ जंक्शन में 12, बाली में 14, सुमेरपुर में 33 तथा रानी उपखण्ड़ में 24 केस एक्टिव है।
उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 213 माइग्रेंट पाॅजिटिव केस आए है। जिनमें पाली शहर में 5, पाली ग्रामीण में 21, रोहट उपखण्ड में 27, सोजत में 16, देसूरी में 37, रायपुर में 5, जैतारण में 19, मारवाड़ जंक्शन में 11, बाली में 14, सुमेरपुर में 34 तथा रानी उपखण्ड़ में 24 प्रवासी कोरोना पाॅजिटिव मरीज है। अब तक कोरोना बीमारी से 6 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है जिनमें पाली शहर के 4 व पाली ग्रामीण के 2 नागरिक शामिल है। जिले में अब तक लिए गए 6418 सैम्पल में से पाली शहर में 3111, पाली ग्रामीण में 417, रोहट उपखण्ड में 98, सोजत में 627, देसूरी में 349, रायपुर में 235, जैतारण में 280, मारवाड़ जंक्शन में 153, बाली में 390, सुमेरपुर में 433 तथा रानी उपखण्ड़ में 325 सैम्पल लिए गए है। उन्होंने बताया कि सोमवार तक जिले में 80 लोगों को रिकवरी के बाद डिस्चार्ज किया गया है जिनमें पाली शहर के 63, पाली ग्रामीण में एक, सोजत उपखण्ड़ में 2, देसूरी में 10, रायपुर में एक तथा सुमेरपुर के 3 मरीजों को ईलाज के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आने पर अस्पताल से छूट्टी दे दी गई है।
रिपोर्टर-रमेश दायमा


0 टिप्पणियाँ