BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

जिले में कोरोना पोजेटिव का आंकड़ा 381 पहुचा

जिले में कोरोना पोजेटिव का आंकड़ा 381 पहुचा

पाली

जिले में बुधवार को 34 केस पाॅजिटिव आए है अब तक कुल 381 केस पाॅजिटिव हो गए है। जिनमें से 250 एक्टिव केस है। 125 मरीजों को अस्पताल से रिकवरी के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब तक जिले में कुल 6 मृत्यु हुई है।
जिला कलक्टर अंश दीप ने प्रेस बिफ्रिंग में बताया कि बुधवार को 34 पाॅजिटिव केस आए है। जिनमें पाली शहर में 2, पाली ग्रामीण से 7, रानी स्टेशन में एक, सुमेरपुर में 10, रोहट में 6, सोजत में 2, मारवाड़ जंकशन में 3, रायपुर में एक एवं देसूरी उपखण्ड़ क्षेत्र में 2 मरीजों की रिपोर्ट पाॅजिटिव है।

टीम -news27rajasthan 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ