सिरियारी पुलिस ने जप्त किए 95 किलो अवैध पटाखे
मारवाड़ जंक्शन पाली
कोरोना महामारी और लॉक डाउन के मध्य जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कोटेकी एएसपी रामेश्वर लाल मेघवाल के निर्देश अनुसार एवं सोजत वृताधिकारी डॉ हेमंत कुमार के सुपर विजन में सिरियारी थानाधिकारी गिरवर सिंह मय जाब्ता द्वारा चलाए जा रहे विशेष विस्फोटक सामग्रियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज धनला गांव में मुखबिर की सूचना पर 95 किलोग्राम अवैध पटाखे बरामद कीए ,थानाधिकारी गिरवर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना से धनला निवासी मोहनलाल पुत्र हीरालाल जाति मीणा की दुकान पर दबिश दी गई तो वहां 95 किलोग्राम विस्फोटक सुतली बम विभिन्न प्रकार के फटाके ओर विस्फोटक जो बिना लाइसेंस रख रहा था जिसे पुलिस ने बरामद किया गया पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई आरंभ की इस अभियान की कार्यवाही में कांस्टेबल राकेश कुमार की अहम भूमिका रही ।
रिपोर्टर- सुरेश पंवार
मारवाड़ जंक्शन पाली
कोरोना महामारी और लॉक डाउन के मध्य जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कोटेकी एएसपी रामेश्वर लाल मेघवाल के निर्देश अनुसार एवं सोजत वृताधिकारी डॉ हेमंत कुमार के सुपर विजन में सिरियारी थानाधिकारी गिरवर सिंह मय जाब्ता द्वारा चलाए जा रहे विशेष विस्फोटक सामग्रियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज धनला गांव में मुखबिर की सूचना पर 95 किलोग्राम अवैध पटाखे बरामद कीए ,थानाधिकारी गिरवर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना से धनला निवासी मोहनलाल पुत्र हीरालाल जाति मीणा की दुकान पर दबिश दी गई तो वहां 95 किलोग्राम विस्फोटक सुतली बम विभिन्न प्रकार के फटाके ओर विस्फोटक जो बिना लाइसेंस रख रहा था जिसे पुलिस ने बरामद किया गया पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई आरंभ की इस अभियान की कार्यवाही में कांस्टेबल राकेश कुमार की अहम भूमिका रही ।
रिपोर्टर- सुरेश पंवार
2 टिप्पणियाँ
🌅ॐ🚩卐 श्री नाथजी राजगुरू जी 💞🌻👨आदेश आदेश 👣चरणवंदन 💓🌼👳अंतरराष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस की विश्व वसुधैव्य वसुंधरा कुटुम्ब को 💖🌷👏👏👏👏👏👏👏👌🙏🔔🌍👍✌🌞☝💗🌸👮जय हिंद स्वराज जय ✌जय हिन्दुस्तान 🍀👷
जवाब देंहटाएंजै राम जी 🔑💖🌼👳
जवाब देंहटाएं