अत्यधिक शराब पीने से महिला की मौत
पुलिस पहुंची मौके पर
मारवाड़ जंक्शन पाली
जिले के मारवाड़ जंक्शन उपखण्ड के सीरियारी थाना क्षेत्र अंतर्गत धनला जोजावर गांव के बीच बीते देर रात्रि एक महिला की अत्यधिक शराब का सेवन करने से संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई।
सूचना से सिरियारी थानाधिकारी गिरवर सिंह जोजावर चौकी प्रभारी रंजीत सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे।
और मृतका का शव को राजकीय अस्पताल जोजावर में रखवाया ।
आज जोजावर राजकीय चिकित्सालय में परिजनों की मौजूदगी में मृतका हनोता देवी निवासी बारा जिला, हाल निवासी धनला का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया ।
जोजावर चोकी प्रभारी रणजीत सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उक्त महिला हनोता देवी अपने परिवार के साथ लकड़ी से कोयला बनाने का कार्य करती थी। और बीते रात्रि अधिक शराब का सेवन कर लिया इस कारण उसकी मृत्यु हो गई।
बाईट- रणजीत सिंह चोकी प्रभारी जोजावर
रिपोर्टर- सुरेश पंवार


0 टिप्पणियाँ