डेढ़ किलो गांजे के साथ एक गिरफ्तार
रानी पाली
जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली ब्रजेश सोनी वृताधिकारी बाली हिमांशु जांगिड़ के निर्देशानुसार कार्यवाही में गांजा बरामद किया है उन्होंने बताया की रानी थानाप्रभारी हुक्मगिरी के नेतृत्व में नाडोल चौकी प्रभारी कमलसिंह मय टीम ने रात्रिकालीन गस्त के दौरान नाडोल कस्बे से अवैध 1 किलो 500 ग्राम गांजा के साथ आरोपी प्रकाश पुत्र पेमाराम चौधरी उम्र 25 निवासी मेघवालो का मोहल्ला नाडोल को गिरफ्तार किया । इस दौरान थानाधिकारी हुक्मगिरी,एएसआई कमलसिंह, हेड कांस्टेबल शैतानसिंह1070,हेमंत 718, रामसिंह1317, पवनकुमार1688, हीराराम 770 का सहयोग रहा।
रिपोर्ट - रमेश दायमा
रानी पाली
जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली ब्रजेश सोनी वृताधिकारी बाली हिमांशु जांगिड़ के निर्देशानुसार कार्यवाही में गांजा बरामद किया है उन्होंने बताया की रानी थानाप्रभारी हुक्मगिरी के नेतृत्व में नाडोल चौकी प्रभारी कमलसिंह मय टीम ने रात्रिकालीन गस्त के दौरान नाडोल कस्बे से अवैध 1 किलो 500 ग्राम गांजा के साथ आरोपी प्रकाश पुत्र पेमाराम चौधरी उम्र 25 निवासी मेघवालो का मोहल्ला नाडोल को गिरफ्तार किया । इस दौरान थानाधिकारी हुक्मगिरी,एएसआई कमलसिंह, हेड कांस्टेबल शैतानसिंह1070,हेमंत 718, रामसिंह1317, पवनकुमार1688, हीराराम 770 का सहयोग रहा।
रिपोर्ट - रमेश दायमा


0 टिप्पणियाँ