डकैती की योजना बनाते गेंग का सदस्य अवैध लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार ,पाली औद्योगिक थाना टीम को मिली कामयाबी।
पाली
जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी के आदेश अनुसार एवं पाली शहर के वृताधिकारी नारायण दान के सुपर विजन में औद्योगिक थाना पाली द्वारा डकैती की योजना बना रहे एक कुख्यात गैंग को पकड़ने में कामयाबी पाई। वैश्विक कोरोना महामारी एवं लॉक डाउन के बीच जिला पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अवैध हथियारों की धरपकड़ एवं चोरी सम्बंधित प्रकरण के राजफास के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत औद्योगिक थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली।
थाना अधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा गठित टीम उप निरीक्षक सुरेश सारण मय जाप्ता को मुखबिर की इतला मिली कि सी बी आई चोराये देवनगर पर एक बोलोरों गाड़ी खड़ी है उसमें 4 युवक एटीएम लूट की योजना बना रहे, पुलिस मौके पर पहुची ,मौका देख 3 डकैत गैंग के सदस्य भाग गए एक डकेत गेंग सदस्य प्रताप सिंह पुत्र नंद सिंह राजपूत निवासी,थाना खाटू श्यामसिंह जिला सीकर को देशी लोडेड पिस्टल बोलेरों गाड़ी सहित दस्याब किया।पूछताछ में उसने डकैति योजना बनाने का स्वीकार किया अन्य भागे डकैत साथियों के नाम भी बताया, पुलिस ने मामला दर्ज कर भागे डकेत गेंग के सदस्यों की तलाश आरम्भ की।
टीम -news27rajasthan पाली
पाली
जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी के आदेश अनुसार एवं पाली शहर के वृताधिकारी नारायण दान के सुपर विजन में औद्योगिक थाना पाली द्वारा डकैती की योजना बना रहे एक कुख्यात गैंग को पकड़ने में कामयाबी पाई। वैश्विक कोरोना महामारी एवं लॉक डाउन के बीच जिला पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अवैध हथियारों की धरपकड़ एवं चोरी सम्बंधित प्रकरण के राजफास के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत औद्योगिक थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली।
थाना अधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा गठित टीम उप निरीक्षक सुरेश सारण मय जाप्ता को मुखबिर की इतला मिली कि सी बी आई चोराये देवनगर पर एक बोलोरों गाड़ी खड़ी है उसमें 4 युवक एटीएम लूट की योजना बना रहे, पुलिस मौके पर पहुची ,मौका देख 3 डकैत गैंग के सदस्य भाग गए एक डकेत गेंग सदस्य प्रताप सिंह पुत्र नंद सिंह राजपूत निवासी,थाना खाटू श्यामसिंह जिला सीकर को देशी लोडेड पिस्टल बोलेरों गाड़ी सहित दस्याब किया।पूछताछ में उसने डकैति योजना बनाने का स्वीकार किया अन्य भागे डकैत साथियों के नाम भी बताया, पुलिस ने मामला दर्ज कर भागे डकेत गेंग के सदस्यों की तलाश आरम्भ की।
टीम -news27rajasthan पाली


0 टिप्पणियाँ