टेक्टर पलटा चालक की मौके पर हुई मौत
मारवाड़ जंक्शन पाली
मारवाड़ जंक्शन उपखण्ड के बगड़ी थाना क्षेत्र के कंटालिया ग्राम की है घटना।पुलिस ने बताया की मृतक गुमानसिंह पुत्र नैन सिंह जाति रावत निवासी मेवड़ा की टेक्टर पलटने से नीचे दबने से मोके पर ही मौत हो गई । सूचना मिलते ही कंटालिया चोकी पुलिस पहुची मोके पर। चालक के शव को काफी मशक्कत से बाहर निकाला एवं शव को राजकीय अस्पताल मॉर्चरी में रखवाया। चालक टेक्टर में ईट भर कर झिंझारली गांव जा रहा था ।सन्तुलन खोने से पलटी खाया इटो से भरा टेक्टर।
रिपोर्टर- सुरेश पंवार
मारवाड़ जंक्शन पाली
मारवाड़ जंक्शन उपखण्ड के बगड़ी थाना क्षेत्र के कंटालिया ग्राम की है घटना।पुलिस ने बताया की मृतक गुमानसिंह पुत्र नैन सिंह जाति रावत निवासी मेवड़ा की टेक्टर पलटने से नीचे दबने से मोके पर ही मौत हो गई । सूचना मिलते ही कंटालिया चोकी पुलिस पहुची मोके पर। चालक के शव को काफी मशक्कत से बाहर निकाला एवं शव को राजकीय अस्पताल मॉर्चरी में रखवाया। चालक टेक्टर में ईट भर कर झिंझारली गांव जा रहा था ।सन्तुलन खोने से पलटी खाया इटो से भरा टेक्टर।
रिपोर्टर- सुरेश पंवार
0 टिप्पणियाँ