सूरत से पाली जा रही प्रवासी स्पेशल ट्रेन के मारवाड जंक्शन पहुंचने पर की चैन पुलिंग।
प्रशासन एवं समाजसेवियों की सतर्कता से नीचे उतरे यात्रियों को काफी मस्कत के बाद पुनः ट्रेन में बिठाया
मारवाड़ जंक्शन पाली
जिले के एकमात्र रेलवे जंक्शन मारवाड़ जंक्शन पर आज दोपहर करीब 2 बजे सूरत से प्रवासियों को लेकर पाली आ रही स्पेशल ट्रेन के मारवाड़ जंक्शन पहुंचने पर पाली फाटक पर कुछ अज्ञात ट्रेन यात्रीयो ने चेन पुलिंग कर दी।
मौका देख कर अनेक यात्री ट्रेन से नीचे उतर गए इनकी संख्या 400 सो के करीब थी।
कुछ यात्री मौका पाकर आऊवा रोड की तरफ चले गए कुछ सोजत बस स्टैंड की तरफ चले गए ।
निकटवर्ती समाजसेवियों ने तुरंत प्रभाव से प्रशासन एवं रेलवे प्रशासन को सूचना दी। सूचना मिलते ही तत्काल उपखंड अधिकारी मारवाड़ जंक्शन शैलेंद्र सिंह ,आरपीएफ,जी आर पी, थानाधिकारी , सिटी थाना टीम, स्टेशन अधीक्षक तहसीलदार मारवाड जंक्शन मौके पर पहुंचे और समाज सेवियो ओर पुलिस की मदद से बस स्टैंड को लौटे यात्रियों को पकड़ कर पुन ट्रेन में बिठाया गया।
जब तक 1 घंटे तक ट्रेन यही पड़ी रही करीब 3 बजे इस प्रवासियों की ट्रेन को पाली के लिए रवाना करवाया गया।
वही प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुछ यात्री निकलने में कामयाब हो गए जिनकी प्रशासन द्वारा तलाश की जा रही।
रिपोर्टर- सुरेश पंवार
मारवाड़ जंक्शन पाली
प्रशासन एवं समाजसेवियों की सतर्कता से नीचे उतरे यात्रियों को काफी मस्कत के बाद पुनः ट्रेन में बिठाया
मारवाड़ जंक्शन पाली
जिले के एकमात्र रेलवे जंक्शन मारवाड़ जंक्शन पर आज दोपहर करीब 2 बजे सूरत से प्रवासियों को लेकर पाली आ रही स्पेशल ट्रेन के मारवाड़ जंक्शन पहुंचने पर पाली फाटक पर कुछ अज्ञात ट्रेन यात्रीयो ने चेन पुलिंग कर दी।
मौका देख कर अनेक यात्री ट्रेन से नीचे उतर गए इनकी संख्या 400 सो के करीब थी।
कुछ यात्री मौका पाकर आऊवा रोड की तरफ चले गए कुछ सोजत बस स्टैंड की तरफ चले गए ।
निकटवर्ती समाजसेवियों ने तुरंत प्रभाव से प्रशासन एवं रेलवे प्रशासन को सूचना दी। सूचना मिलते ही तत्काल उपखंड अधिकारी मारवाड़ जंक्शन शैलेंद्र सिंह ,आरपीएफ,जी आर पी, थानाधिकारी , सिटी थाना टीम, स्टेशन अधीक्षक तहसीलदार मारवाड जंक्शन मौके पर पहुंचे और समाज सेवियो ओर पुलिस की मदद से बस स्टैंड को लौटे यात्रियों को पकड़ कर पुन ट्रेन में बिठाया गया।
जब तक 1 घंटे तक ट्रेन यही पड़ी रही करीब 3 बजे इस प्रवासियों की ट्रेन को पाली के लिए रवाना करवाया गया।
वही प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुछ यात्री निकलने में कामयाब हो गए जिनकी प्रशासन द्वारा तलाश की जा रही।
रिपोर्टर- सुरेश पंवार
मारवाड़ जंक्शन पाली




0 टिप्पणियाँ