हरियामाली के सभी रास्ते सीज गांव में करवाया हाइपोक्लोराइट का स्प्रे
पाली
जिले के सोजत के निकट स्थित हरियामाली के सभी रास्तों को किया सीज।पुलिस द्वारा लगाये गये बेरिकेट्स ।
वहां की एक महिला की रिपोर्ट संदिग्ध आने पर प्रशासन ने गांव के मुख्य रास्तों को रोका गया है । और पुरे गांव में हाइपोक्लोराइट स्प्रे का छिड़काव करवाया जा रहा है ।
हालांकि महिला जोधपुर में कर रही थी निवास
लेकिन परिवार के सदस्य का निधन होने के चलते आई थी गांव।
जिसको 108 की मदद से पाली कोरेन्टन किया गया है ।
टीम-news27rajasthan
पाली
जिले के सोजत के निकट स्थित हरियामाली के सभी रास्तों को किया सीज।पुलिस द्वारा लगाये गये बेरिकेट्स ।
वहां की एक महिला की रिपोर्ट संदिग्ध आने पर प्रशासन ने गांव के मुख्य रास्तों को रोका गया है । और पुरे गांव में हाइपोक्लोराइट स्प्रे का छिड़काव करवाया जा रहा है ।
हालांकि महिला जोधपुर में कर रही थी निवास
लेकिन परिवार के सदस्य का निधन होने के चलते आई थी गांव।
जिसको 108 की मदद से पाली कोरेन्टन किया गया है ।
टीम-news27rajasthan




0 टिप्पणियाँ