BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

ट्रक से खाली हो रहे मकान के मलबे में तीन युवक दबे

ट्रक से खाली हो रहे मकान के मलबे मैं दबे तीन युवक
ग्रामीणों ने तत्परता से निकाला मलबे से बाहर
राजकीय अस्पताल मारवाड में चल रहा उपचार

 मारवाड़ जंक्शन पाली





बाइट - राजूराम हेड कांस्टेबल

 जिले के मारवाड जंक्शन उपखंड के बाईपास एचपीसीएल गोदाम के निकट एलएनटी कम्पनी के निर्माणाधीन मकान का मलबा खाली करते समय मलबे में 3 युवक दब गए।
डफली वाले अनेकों युवकों को खाली हो रहे मकान के मलबों से लोहा सरिया  उठाना भारी पड़ गया।
पुलिस की जानकारी के अनुसार एलएनटी का कार्य प्रगति पर है और जो मकान का मलबा एलएनटी द्वारा इस खाली जगह पर खाली करवाया जा रहा उसमें लोहे के सरिए और अन्य सामग्रियां को एकत्र कर बेचने के जुगाड़ में अक्सर यहां डफलीवालो युवकों की भीड़ रहती है बुधवार को एक ट्रक खाली हुआ उसमे 3  युवक नीचे दब गए तत्परता बढ़ते हुए दूसरे ग्रामीणों ने उनको बाहर निकाला ।
मलबे में घायल 3 युवक मारवाड़ जंक्शन निवासी डफली वाले है  ,सूचना से मारवाड़ जंक्शन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को राजकीय अस्पताल मारवाड़ जंक्शन भर्ती कराया जहां उनका उपचार किया जा रहा।  यह हादसा लोहे के सरिए मलबों से निकालने में होड़  के लिए हुआ। गौरतलब रहे कि रोजाना इन लोहे के सरियों को एकत्र करने के लिए डफली वाले युवकों की भीड़ रहती है इन मलबों से यह लोहे के सरिए और अन्य सामान एकत्र कर कर बेच कर अपना गुजारा चलाते है ।

रिपोर्ट-सुरेश पंवार



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ