सुमेरपुर क्षेत्र में तेज बारिश से जवाई बांध का जलस्तर तेजी बढ़ा
पाली
24 अगस्त। मानसून के दौरान पिछले 24 घंटो में जिले के सुमेरपुर तहसील क्षेत्र में सर्वाधिक 90 एमएम वर्षा दर्ज की गई है। जिले के जवाई बांध में सांय 5 बजे तक 32 फीट पानी की आवक हुई है।
नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोजतसिटी तहसील क्षेत्र में 71 एमएम वर्षा दर्ज हुई है। इसी प्रकार देसूरी तहसील में 57 एमएम, बाली में 56 एमएम, मारवाड़ जंक्शन में 48 एमएम, रानी में 45 एमएम, रायपुर में 40 एमएम, पाली में 17 एमएम, जैतारण में 16 एमएम एवं तहसील रोहट में 5 एमएम वर्षा दर्ज की गई है।
पाली
24 अगस्त। मानसून के दौरान पिछले 24 घंटो में जिले के सुमेरपुर तहसील क्षेत्र में सर्वाधिक 90 एमएम वर्षा दर्ज की गई है। जिले के जवाई बांध में सांय 5 बजे तक 32 फीट पानी की आवक हुई है।
नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोजतसिटी तहसील क्षेत्र में 71 एमएम वर्षा दर्ज हुई है। इसी प्रकार देसूरी तहसील में 57 एमएम, बाली में 56 एमएम, मारवाड़ जंक्शन में 48 एमएम, रानी में 45 एमएम, रायपुर में 40 एमएम, पाली में 17 एमएम, जैतारण में 16 एमएम एवं तहसील रोहट में 5 एमएम वर्षा दर्ज की गई है।
0 टिप्पणियाँ