BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

बड़लिया कलां में चार दिवसीय सामाजिक क्रिकेट प्रतियोगिता का संम्पन

बड़लिया कलां में चार दिवसीय सामाजिक क्रिकेट प्रतियोगिता का संम्पन

जोजावर पाली



 रावत राजपूत महासभा की सर्कल सभा बड़लिया कलां में चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन सर्कल सभा बड़लिया कलां के अध्यक्ष हरिसिंह पंवार की अध्यक्षता में संपन्न ।
बड़लिया कलां में प्रर्थम बार क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें रावत समाज की 18 टीमों ने भाग लिया। विजेता टीम शिव सागर (सिरियारी) को पुरूस्कार 7000/- रूपये और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। गांथी पिपलिया उप विजेता टीम को 3000/- रूपये पुरूस्कार एवं ट्रॉफी से सम्मानित किए गए व _बेस्ट बोलर मागुंसिह पंवार बड़लिया कला बेस्ट बल्लेबाज महेंद्र सिंह गाथी, मैंन अॉफ सिरिंज महेंद्र सिंह शिव सागर रहे _सहयोगी एवं आयोजन कर्ताओ को सन्मानसिन्ह से सम्मानित किया गया ।
मारवाड़ विधानसभा क्षेत्र सिरियारी भाजपा युवा मंडल अध्यक्ष डाउसिंह  राणानाडी नरपतसिंह पंवार सहित कमेटी मेंबर मनोहरसिंह पंवार, लक्ष्मणसिंह पंवार,खुमानसिंह पंवार, हिरेन्द्रसिंह पंवार सम्पतसिंह पंवार, गोवर्धन सिंह पंवार, सोहनसिंह विजयसिंह  और सैकड़ो समाजप्रेमीओ की मौजूदगी में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न रहा ।


रिपोर्ट -डाउसिंह

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ