कँटी लूट की वारदात का पुलिस ने किया 12 घंटे में राजफाश एक आरोपी गिरफ्तार
पाली
जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह के आदेश अनुसार उप अधीक्षक पुलिस सुरेश कुमार के सुपर विजन में जेतारण पुलिस द्वारा वैश्विक कोरोना महामारी में चोरी की वारदातों के खुलासे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जैतारण थानां अधिकारी सुरेस चौधरी मय जाप्ता दारा कानेचा गांव में वृद्ध महिला के कँटी चोरी की घटना का पर्दाफाश मात्र 12 घंटे में किया।
और कंट्री चोर शाहरुख खान पुत्र सफी मोहम्मद निवासी देवरिया जेतारण को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा मात्र 12 घंटे में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एवं मुखबिर की सूचना से आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई ।पुलिस उक्त आरोपी से गहन पूछताछ में लगी है और इस चोरी के खुलासे से और भी चोरियों के खुलासे होने के आसार बने हैं ।
टीम news27rajasthan
पाली
जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह के आदेश अनुसार उप अधीक्षक पुलिस सुरेश कुमार के सुपर विजन में जेतारण पुलिस द्वारा वैश्विक कोरोना महामारी में चोरी की वारदातों के खुलासे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जैतारण थानां अधिकारी सुरेस चौधरी मय जाप्ता दारा कानेचा गांव में वृद्ध महिला के कँटी चोरी की घटना का पर्दाफाश मात्र 12 घंटे में किया।
और कंट्री चोर शाहरुख खान पुत्र सफी मोहम्मद निवासी देवरिया जेतारण को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा मात्र 12 घंटे में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एवं मुखबिर की सूचना से आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई ।पुलिस उक्त आरोपी से गहन पूछताछ में लगी है और इस चोरी के खुलासे से और भी चोरियों के खुलासे होने के आसार बने हैं ।
टीम news27rajasthan


0 टिप्पणियाँ